सार
गरुवार को 55 किलोग्राम भार वर्ग में एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर की ऋतिका शर्मा ने स्वर्ण, बैजनाथ की गीतांजलि ने रजत, बिलासपुर की शिवानी ठाकुर ने कांस्य पदक प्राप्त किया। 57 किलोग्राम भार वर्ग में बिलासपुर की सोनिका ने स्वर्ण, सुंदरनगर की निशा ने रजत और सोलन की भावना ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
ओवलऑल ट्रॉफी सुंदरनगर के नाम
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
59 किलोग्राम भार वर्ग में बिलासपुर की ऋषिका ने स्वर्ण, सुंदरनगर की प्रियंका ने रजत, संजोली की ज्योति ने कांस्य पदक, 62 किलोग्राम भार वर्ग में सुंदरनगर की कोमल ने स्वर्ण, सोलन की दीक्षा ने रजत और नूरपुर की पल्लवी ने कांस्य पदक हासिल किया। 53 किलोग्राम भार वर्ग में एमएलएसएम सुंदरनगर की बनिता कुमारी ने स्वर्ण, मंडी की कुसुम ने रजत, पालमपुर की पारुल ने कांस्य पदक जीता।
68 किलोग्राम भार वर्ग में सुंदरनगर की शीतल वर्मा ने स्वर्ण और सलोनी राणा ने रजत पदक, 72 किलोग्राम भार वर्ग में बिलासपुर की दिवांशी ठाकुर ने स्वर्ण, सुंदरनगर की आंचल ठाकुर ने रजत पदक, 76 किलो में हमीरपुर की कृतिका जम्वाल ने स्वर्ण और सुंदरनगर की दीया कुमारी ने रजत पदक, 50 किलो में बिलासपुर की प्रीति ने स्वर्ण, सुंदरनगर की शगुन ने रजत पदक जीता। पुरुष वर्ग में 57 किलोग्राम भार में एमएलएसएम सुंदरनगर के अजय कुमार ने स्वर्ण, मंडी के अंकुश ने रजत, नूरपुर के राहुल ने कांस्य पदक जीता।
61 किलोग्राम भार में सुंदरनगर के यशवंत ठाकुर ने स्वर्ण, ऊना के विशाल ने रजत और बिलासपुर के वासुदेव ने कांस्य पदक, 65 किलोग्राम में सुंदरनगर के प्रवीण कुंडू ने स्वर्ण, हमीरपुर के सूरज ठाकुर ने रजत व नूरपुर के प्रत्युश ने कांस्य पदक जीता। 79 किलोग्राम भार में हमीरपुर के महेश ठाकुर ने स्वर्ण, सुंदरनगर के गिरीश चौधरी ने रजत व अंब के अभिषेक रायजादा ने कांस्य पदक जीता। 74 किलोग्राम में एमएलएसएम सुंदरनगर के ललित कुमार ने स्वर्ण, बिलासपुर के हरप्रीत ने रजत पदक, 70 किलोग्राम में हमीरपुर के नवीन कुमार ने स्वर्ण व नालागढ़ के शुभम ने रजत पदक जीता। समापन अवसर पर एमएलएसएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीपी कौशल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर विजेताओं को पुरस्कृत किया।