टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 03 Jan 2022 02:11 PM IST
सार
4 जनवरी से BlackBerry 7.1 OS, BlackBerry 10 software, BlackBerry PlayBook OS 2.1 और इससे पहले वाले वर्जन बंद हो जाएंगे। इन वर्जन को अब भविष्य में किसी भी तरह का कोई अपडेट नहीं दिया जाएगा।
ख़बर सुनें
विस्तार
BlackBerry ने कहा है कि वह 4 जनवरी 2022 से ब्लैकबेरी ऑपरेटिंग सिस्टम को बंद कर रही है। ब्लैकबेरी ने पिछले साल सितंबर में ही नए फोन के साथ किसी तरह के कस्टमर सपोर्ट ना देने का एलान किया था, लेकिन जिनके पास फोन हैं, उन्हें 4 जनवरी तक का समय दिया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसका असर ब्लैकबेरी के उन फोन पर नहीं होगा जिन ब्लैकबेरी फोन में एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम है।
4 जनवरी से BlackBerry 7.1 OS, BlackBerry 10 software, BlackBerry PlayBook OS 2.1 और इससे पहले वाले वर्जन बंद हो जाएंगे। इन वर्जन को अब भविष्य में किसी भी तरह का कोई अपडेट नहीं दिया जाएगा। इसका मतलब यह है कि अब सेलुलर या वाई-फाई कनेक्टिविटी पर भी ब्लैकबेरी फोन डाटा एक्सेस, फोन कॉल करने, टेक्स्ट मैसेज भेजने और आपातकालीन नंबर 911 पर भी कॉल कर पाएंगे।
बता दें कि BlackBerry ने 2015 में एंड्रॉयड के साथ साझेदारी की थी, उसके बाद से ब्लैकबेरी के फोन एंड्रॉयड ओएस के साथ लॉन्च किए जा रहे हैं। 2016 में ब्लैकबेरी के लाइसेंस को TCL ने ले लिया था। भारतीय बाजार में ब्लैकबेरी की मार्केटिंग Optiemus इंफ्राकॉम करती है। टीसीएल ने ब्लैकबेरी के लाइसेंस लेने के बाद BlackBerry KeyOne और Key2 जैसे स्मार्टफोन पेश किए हैं।
TCL ने फरवरी 2020 में कहा था कि वह अब ब्लैकबेरी के फोन लॉन्च नहीं करेगी। इससे पहले ब्लैकबेरी के लाइसेंस वाली कंपनियों ने 2018 तक फोन पेश किए। टेक्सास की कंपनी OnwardMobility ने 2020 में ब्लैकबेरी के 5जी फोन का टीजर जारी किया था लेकिन अभी तक फोन की लॉन्चिंग और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
