एजेंसी, ईटानगर/गुवाहाटी।
Published by: योगेश साहू
Updated Tue, 18 Jan 2022 05:53 AM IST
ख़बर सुनें
भूकंप के दो झटकों से सहमा पूर्वोत्तर भारत
पूर्वोत्तर भारत में रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात को 30 मिनट के अंदर भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अधिकारियों ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 और 3.8 आंकी गई। उन्होंने कहा कि इस भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
एनसीएस के अनुसार देर रात 2:11 बजे आए भूकंप का केंद्र असम के कछार जिले में 35 किलोमीटर जमीन के नीचे था। 3.8 की तीव्रता वाला दूसरा भूकंप देर रात 2:39 बजे आया, जिसका केंद्र मणिपुर के कांगपोकपी इलाके में 20 किलोमीटर की गहराई में था।
एनसीएस के अनुसार, 13 जनवरी को भी कांगपोकपी में चार की तीव्रता का भूकंप आया था। इस साल मणिपुर के विभिन्न हिस्सों में तीन बार भूकंप आ चुका है, जिनमें चार जनवरी को तामेंगलोंग और चंदेल क्षेत्रों में आए भूकंप शामिल हैं। असम में 6 जनवरी को सोनितपुर में 3.2 तीव्रता का एक और भूकंप आया था।
