वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Sat, 16 Apr 2022 10:48 AM IST
सार
राष्ट्रपति बाइडन ने इस साल 24.6 फीसदी की दर से संघीय आयकर चुकाया, जबकि 2020 में जब वे राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़े थे तब, उन्होंने 25.9 फीसदी कर चुकाया था। यह अमेरिकियों के औसत 14 फीसदी आयकर से काफी ज्यादा है।
us first couple : joe biden and jill
– फोटो : social media
ख़बर सुनें
विस्तार
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन ने व्हाइट हाउस में अपने पहले साल में 6,10,702 डॉलर की कमाई की। इस पर देश के प्रथम दंपती ने 1,50,439 डॉलर टैक्स चुकाया है। यह 2020 में उनकी आय व चुकाए गए कर के लगभग बराबर है।
राष्ट्रपति बाइडन ने इस साल 24.6 फीसदी की दर से संघीय आयकर चुकाया, जबकि 2020 में जब वे राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़े थे तब, उन्होंने 25.9 फीसदी कर चुकाया था। यह अमेरिकियों के औसत 14 फीसदी आयकर से काफी ज्यादा है। बाइडन की आय राष्ट्रपति बनने के बाद कुछ खास नहीं बढ़ी। 2020 में उनकी आय 607,336 डॉलर थी और यह मामूली बढ़कर 2021 में 610,702 रही। अमेरिकी जन सांख्यिकी आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2020 में अमेरिकियों की औसत राष्ट्रीय आय 67,521 डॉलर रही थी।
ट्रंप ने कमाई के आंकड़े जारी करने से किया था इनकार
बाइडन ने लगातार दूसरे साल अपनी आय व चुकाए गए टैक्स के आंकड़े सार्वजनिक किए हैं, जबकि पूर्ववर्ती राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी कमाई के आंकड़े सार्वजनिक करने से इनकार कर दिया था।
राष्ट्रपति बनने से पहले ज्यादा कमाते थे बाइडन
आंकड़ों के मुताबिक बाइडन की कमाई में 2020 व 2021 में गिरावट आई है। यानी राष्ट्रपति बनने के बाद उनकी कमाई घटी है, जबकि 2019 में उन्होंने करीब 10 लाख डॉलर कमाए थे। यह आय मुख्य रूप से उनकी किताब की बिक्री, भाषणों व पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी व नार्दन वर्जीनिया कम्युनिटी कॉलेज में पढ़ाने से हुई थी।
पत्नी जिल बाइडन अब भी पढ़ाती हैं वर्जीनिया में
अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन अब भी वर्जीनिया में पढ़ाती हैं। दंपती द्वारा दाखिल आयकर रिटर्न के अनुसार बाइडन को राष्ट्रपति के रूप में 3,78,333 डॉलर मिले, क्योंकि उन्होंने 20 जनवरी 2021 को पदभार संभाला था। वैसे अमेरिकी राष्ट्रपति का सालाना वेतन 4 लाख डॉलर है। इसी दौरान उनकी पत्नी ने शिक्षण कार्य से 67,116 डॉलर कमाए।
17,394 डॉलर दान किए, बेटे की स्मृति में दिए 5 हजार डॉलर
बाइडन दंपती ने वर्ष 2021 के दौरान 17,394 डॉलर दान किए। सर्वाधिक 5 हजार डॉलर का दन बिउ बाइडन फाउंडेशन में किया। यह एनजीओ बाल शोषण रोकने के लिए काम करता है। बिउ उनका बेटा था, जिसकी 46 साल की उम्र में ब्रेन कैंसर से मृत्यु हो गई थी।