वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन 
                                  Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
                                  Updated Sun, 12 Dec 2021 08:26 AM IST
सार
केंटकी में आया तूफान अब तक पांच राज्यों में तबाही मचा चुका है। इसमें मेफील्ड शहर को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। यह शहर अस्त-व्यस्त हो चुका है। गवर्नर का कहना है कि हम 100 से ज्यादा लोगों को खो देंगे।
अमेरिका में तूफान
                                – फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
पांच राज्यों में भंयकर तबाही 
                                    
                                    केंटकी से शुरू हुआ यह तूफान अब तक पांच राज्यों में भारी तबाही मचा चुका है। कई गाड़ियां इस भंयकर तूफान की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। वहीं जान व माल को भी भारी नुकसान हुआ है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस तूफान को इतिहास की सबसे बड़ी त्रासदियों में से एक बताया है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि यह एक त्रासदी है। हम अभी भी नहीं कह सकते कि इस तूफान में कितने लोगों की जान चली गई है और कितना नुकसान हुआ है। 
अचानक छाया अंधेरा और फिर मौतों की खबर 
                                    
                                    बताया जा रहा है कि शनिवार को अचानक केंटकी में अंधेरा छा गया। भयंकर तूफान ने बहुत से लोगों को लील लिया। इसके बाद से बचाव दल के अधिकारी मलबे में दबे जीवित लोगों की तलाश कर रहे हैं। मरने वालों में कई केंटकी में एक मोमबत्ती कारखाने में काम कर करते थे। वहीं जिन छह लोगों की मौत हुई इलिनोइस में हुई है वे अमेजन के गोदाम में क्रिसमस के ऑर्डर तैयार कर रहे थे। केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने कहा कि यह इतिहास की सबसे विनाशकारी मानवीय आपदा है। डर है कि इस आपदा में हम 100 से अधिक लोगों को खो देंगे। 
हर तरफ सिर्फ तबाही का मंजर 
                                    
                                    जिस शहर में सबसे ज्यादा तबाही हुई वहां पर सबकुछ अस्त व्यस्त हो चुका था। मेफील्ड शहर में कई घर, इमरातें मलबे में तब्दील हो गए हैं। पेड़ भी उखड़ चुके हैं और कारें खेतों में उल्टी पड़ी दिखाई दीं। गवर्नर बेशियर ने बताया कि जिस समय तूफान आया एक मोमबत्ती बनाने के कारखाने में करीब 110 लोग काम कर रहे थे और छत उनके ऊपर गिर गई। इस घटना में 40 लोगों को बचा लिया गया है।