एजेंसी, डेनवर
Published by: Kuldeep Singh
Updated Wed, 29 Dec 2021 04:25 AM IST
सार
अमेरिका के डेनवर क्षेत्र में एक संदिग्ध बंदूकधारी ने पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद अधिकारियों और संदिग्ध के बीच गोलियां चली थीं। उसने किन कारणों से यहां गोली चलाई यह अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन घटना में दो महिलाओं समेत चार लोग मौके पर ही मारे गए।
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
डेनवर में संदिग्ध बंदूकधारी ने किन कारणों से यहां गोली चलाई यह अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन घटना में दो महिलाओं समेत चार लोग मौके पर ही मारे गए। फायरिंग के बाद संदिग्ध पास के लेकवुड शहर में भाग गया। उसे गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस की भी उसके साथ फायरिंग हुई जिसमें उसकी भी मौत हो गई। अभी उसकी पहचान उजागर नहीं की गई है।