वर्ल्ड न्यूज, अमर उजाला, वॉशिंगटन
Published by: प्रशांत कुमार झा
Updated Sat, 18 Dec 2021 09:33 AM IST
सार
सोशल मीडिया में दी गई इस धमकी के बाद शुक्रवार को कई शहरों में स्कूलों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया। वहीं, प्रशासन ने इस तरह की धमकियों को खारिज कर दिया। अमेरिका की जांच एजेंसी एफबीआई टिकटॉक पर स्कूल में गोली मारने और ब्लास्ट करने वाले वायरल वीडियो की आशंका की जांच कर रही है।
FBI
ख़बर सुनें
विस्तार
अमेरिका में शुक्रवार का दिन स्कूली बच्चे और अभिभावकों के लिए भय, दहशत और चिंता वाला रहा। प्रमुख शहरों में स्कूलों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया। इधर टिकटॉक पर दी गई इस धमकी पर सुरक्षा प्रशासन और स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। वहीं, सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की धमकियों पर विश्वास नहीं किया जा सकता। हालांकि, इस पूरे मामले को लेकर एफबीआई जांच में जुट गई है। वहीं दूसरी तरफ देशभर के स्कूलों की तरफ से अभिभावकों को अलर्ट भी भेजा गया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिक-टॉक (Tik-Tok) पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें स्कूलों में गोलीबारी और बम धमाके की धमकी दी गई है। इस धमकी के बाद देश के कई स्कूलों में टीचर्स, बच्चों और अभिभावकों के बीच दहशत बन गई ।
टिक टॉक पर वायरल हो रहे वीडियो में शुक्रवार को देश भर के कई स्कूलों में गोलीबारी और बम विस्फोट की धमकी दी गई थी। इस धमकी के बाद स्कूलों और सुरक्षा प्रशासन में खलबली मच गई। यह वीडियो ऐसे समय में वायरल हुआ जब अमेरिका में एक मिशिगन के स्कूल में एक छात्र ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इस घटना में तीन छात्रों की मौत हो गई थी। घटना के बाद स्कूलों में हड़कंप मच गया।
