videsh

अमेरिका: चोरों ने भारतीय मूल के डॉक्टर को उनकी ही मर्सडीज से कुचल डाला, बेबसी से देखती रह गई प्रेमिका 

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन
Published by: Amit Mandal
Updated Fri, 11 Mar 2022 04:53 PM IST

सार

पुलिस ने हत्यारों की सूचना देने के लिए 25,000 अमेरिकी डॉलर के इनाम की घोषणा की है। गुरुवार को पुलिस कार को बरामद करने में कामयाब रही लेकिन लुटेरों का सुराग नहीं मिला। 

ख़बर सुनें

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक 33 वर्षीय भारतीय मूल के डॉक्टर की मौत हो गई जब चोरों ने उनकी कार चुराकर भागते समय उन्हें कुचल डाला। इसकी दौरान उसकी प्रेमिका बेबसी से ये त्रासदी को देखती रही। बुधवार को सिल्वर स्प्रिंग मैरीलैंड के डॉ. राकेश रिक पटेल ने अपनी गर्लफ्रेंड को पैकेज देने के लिए अपनी मर्सिडीज बेंज से बाहर कदम रखा ही था कि यह हादसा हो गया।

लुटेरों का पीछा करके कार के सामने आ गए थे डॉ. पटेल 
इस दौरान मौका पाकर लुटेरे उनकी कार में सवार हो गए और फरार हो गए। डॉ. पटेल उनके पीछे दौड़े और अपनी कार के सामने आ गए। 7 न्यूज के अनुसार, चोरों ने उनकी प्रेमिका के सामने ही कार से डॉ. पटेल को रौंद डाला। एनबीसी4 वॉशिंगटन टीवी ने बताया कि डॉ. पटेल मेडस्टार वॉशिंगटन अस्पताल केंद्र में एक डॉक्टर थे और एक क्रिटिकल केयर फेलो के रूप में प्रशिक्षण ले रहे थे।

डॉ. पटेल दूसरों का ख्याल रखने वाले, सामाजिक व्यक्ति थे। उनके पिता डॉ. रजनीकांत पटेल ने एनबीसी4 वॉशिंगटन टीवी को बताया कि बिना किसी कारण के उनके बेटे की जान ले ली गई। मां चारुलत्ता पटेल ने कहा कि मैं हमेशा उसे मेरा बच्चा कहकर पुकारती थी। वह पांच बच्चों में सबसे छोटे थे, जिनमें से दो डॉक्टर हैं। पटेल की मां ने कहा कि हत्या किसलिए की? एक कार के लिए?  

हत्यारों की सूचना देने के लिए 25,000 अमेरिकी डॉलर के इनाम का एलान
वॉशिंगटन पुलिस ने हत्यारों की सूचना देने के लिए 25,000 अमेरिकी डॉलर के इनाम की घोषणा की है। गुरुवार को पुलिस कार को बरामद करने में कामयाब रही, लेकिन आरोपी अभी भी फरार हैं। डॉ. पटेल मेडस्टार अस्पताल में काम करते थे। इस अस्पताल ने एक बयान जारी कर कहा, डॉ. राकेश पटेल के आकस्मिक निधन के बारे में जानकर हम हतप्रभ हैं। उन्होंने यहां सेवा की थी, संक्रामक रोगों में फेलोशिप पूरी की और वर्तमान में क्रिटिकल केयर फेलो के रूप में प्रशिक्षण ले रहे थे।डॉ. पटेल की बहुत कमी खलेगी। 

विस्तार

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक 33 वर्षीय भारतीय मूल के डॉक्टर की मौत हो गई जब चोरों ने उनकी कार चुराकर भागते समय उन्हें कुचल डाला। इसकी दौरान उसकी प्रेमिका बेबसी से ये त्रासदी को देखती रही। बुधवार को सिल्वर स्प्रिंग मैरीलैंड के डॉ. राकेश रिक पटेल ने अपनी गर्लफ्रेंड को पैकेज देने के लिए अपनी मर्सिडीज बेंज से बाहर कदम रखा ही था कि यह हादसा हो गया।

लुटेरों का पीछा करके कार के सामने आ गए थे डॉ. पटेल 

इस दौरान मौका पाकर लुटेरे उनकी कार में सवार हो गए और फरार हो गए। डॉ. पटेल उनके पीछे दौड़े और अपनी कार के सामने आ गए। 7 न्यूज के अनुसार, चोरों ने उनकी प्रेमिका के सामने ही कार से डॉ. पटेल को रौंद डाला। एनबीसी4 वॉशिंगटन टीवी ने बताया कि डॉ. पटेल मेडस्टार वॉशिंगटन अस्पताल केंद्र में एक डॉक्टर थे और एक क्रिटिकल केयर फेलो के रूप में प्रशिक्षण ले रहे थे।

डॉ. पटेल दूसरों का ख्याल रखने वाले, सामाजिक व्यक्ति थे। उनके पिता डॉ. रजनीकांत पटेल ने एनबीसी4 वॉशिंगटन टीवी को बताया कि बिना किसी कारण के उनके बेटे की जान ले ली गई। मां चारुलत्ता पटेल ने कहा कि मैं हमेशा उसे मेरा बच्चा कहकर पुकारती थी। वह पांच बच्चों में सबसे छोटे थे, जिनमें से दो डॉक्टर हैं। पटेल की मां ने कहा कि हत्या किसलिए की? एक कार के लिए?  

हत्यारों की सूचना देने के लिए 25,000 अमेरिकी डॉलर के इनाम का एलान

वॉशिंगटन पुलिस ने हत्यारों की सूचना देने के लिए 25,000 अमेरिकी डॉलर के इनाम की घोषणा की है। गुरुवार को पुलिस कार को बरामद करने में कामयाब रही, लेकिन आरोपी अभी भी फरार हैं। डॉ. पटेल मेडस्टार अस्पताल में काम करते थे। इस अस्पताल ने एक बयान जारी कर कहा, डॉ. राकेश पटेल के आकस्मिक निधन के बारे में जानकर हम हतप्रभ हैं। उन्होंने यहां सेवा की थी, संक्रामक रोगों में फेलोशिप पूरी की और वर्तमान में क्रिटिकल केयर फेलो के रूप में प्रशिक्षण ले रहे थे।डॉ. पटेल की बहुत कमी खलेगी। 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

Gold Import: सोने का आयात 2021 में तेजी से बढ़ा, पिछले साल की तुलना में यहां पहुंचा आंकड़ा Gold Import: सोने का आयात 2021 में तेजी से बढ़ा, पिछले साल की तुलना में यहां पहुंचा आंकड़ा
10
Business

Gold Import: सोने का आयात 2021 में तेजी से बढ़ा, पिछले साल की तुलना में यहां पहुंचा आंकड़ा

10
Desh

यूपी चुनाव: कांग्रेस की पंखुड़ी के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर, पर 10 फीसदी वोट भी नहीं मिले, अर्चना की जमानत जब्त हो गई

To Top
%d bloggers like this: