वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, अबुधाबी
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Tue, 18 Jan 2022 12:35 PM IST
सार
हमले में दो भारतीय समेत एक पाकिस्तानी नागरिक की मौत हो गई थी। वहीं छह अन्य घायल हुए थे।
अबुधाबी एयरपोर्ट में हुआ धमाका।
– फोटो : Social Media
अबुधाबी के अंतरराष्ट्रीय हवाई हमले पर हुए ड्रोन हमले में दो भारतीय व एक पाकिस्तानी नागरिक समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी। अब इस मामले में भारत सरकार की ओर से बयान जारी किया गया है। संयुक्त अरब अमीरात में भारत के राजदूत संजय सुधीर ने कहा है कि भारत सरकार ड्रोन हमले में मारे गए दोनों भारतीय नागरिकों के परिवारों को हर संभव मदद उपलब्ध कराएगी। हालांकि, दूतावास द्वारा अभी तक भारतीय नागरिकों की जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया गया है। इस हमले में छह लोग घायल भी हुए थे।
उधर, मामले में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने सशस्त्र बलों के उप सर्वोच्च कमांडर शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से पूरे मामले की जानकारी ली और मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए हमले की निंदा भी की। यूएई के विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया कि हमले के आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।
ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने ली थी हमले की जिम्मेदारी
इससे पहले कि यूएई इस मामले की जांच शुरू कर पाता, ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने हमले की जिम्मेदारी ली। इस संगठन ने बयान जारी कर यूएई पर हमले शुरू करने की बात कही है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, एयरपोर्ट के अलावा अबुधाबी नेशनल ऑयल कंपनी (ADNOC) के पेट्रोल ले जा रहे टैंकरों में धमाके हुए। शुरुआती जांच में सामने आया है कि टैंकरों में आग लगने से ठीक पहले आसमान में ड्रोन जैसी आकृतियां देखी गई थीं, जो कि दो अलग-अलग इलाकों में गिरीं।
विस्तार
अबुधाबी के अंतरराष्ट्रीय हवाई हमले पर हुए ड्रोन हमले में दो भारतीय व एक पाकिस्तानी नागरिक समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी। अब इस मामले में भारत सरकार की ओर से बयान जारी किया गया है। संयुक्त अरब अमीरात में भारत के राजदूत संजय सुधीर ने कहा है कि भारत सरकार ड्रोन हमले में मारे गए दोनों भारतीय नागरिकों के परिवारों को हर संभव मदद उपलब्ध कराएगी। हालांकि, दूतावास द्वारा अभी तक भारतीय नागरिकों की जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया गया है। इस हमले में छह लोग घायल भी हुए थे।
उधर, मामले में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने सशस्त्र बलों के उप सर्वोच्च कमांडर शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से पूरे मामले की जानकारी ली और मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए हमले की निंदा भी की। यूएई के विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया कि हमले के आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।
ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने ली थी हमले की जिम्मेदारी
इससे पहले कि यूएई इस मामले की जांच शुरू कर पाता, ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने हमले की जिम्मेदारी ली। इस संगठन ने बयान जारी कर यूएई पर हमले शुरू करने की बात कही है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, एयरपोर्ट के अलावा अबुधाबी नेशनल ऑयल कंपनी (ADNOC) के पेट्रोल ले जा रहे टैंकरों में धमाके हुए। शुरुआती जांच में सामने आया है कि टैंकरों में आग लगने से ठीक पहले आसमान में ड्रोन जैसी आकृतियां देखी गई थीं, जो कि दो अलग-अलग इलाकों में गिरीं।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
abu dhabi, abu dhabi international airport drone attack, drone attack, houthi rebels, international airport, movement, news and updates, news in hindi, responsibility, United Arab Emirates, World Hindi News, World News in Hindi, Yemen