स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, यांकटन
Published by: Rajeev Rai
Updated Sun, 26 Sep 2021 03:19 PM IST
सार
विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप भारतीय महिला तीरंदाज वीजे सुरेखा (ज्योति सुरेखा वेनम) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट का तीसरा पदक जीत लिया है।
ख़बर सुनें
विस्तार
विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप भारतीय महिला तीरंदाज वीजे सुरेखा (ज्योति सुरेखा वेनम) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट का तीसरा पदक जीत लिया है। ज्योति महिलाओं की कंपाउंड स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने से चूक गईं लेकिन रजत पदक अपने नाम कर लिया। उन्हें खिताबी मुकाबले में दुनिया की तीसरे नंबर की कोलंबियाई खिलाड़ी के हाथों 144-146 से हार का सामना करना पड़ा। ज्योति ने इससे पहले सेमीफाइनल में मेक्सिको की एंड्रिया बैकेरा को 148-146 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
NEWS. Jyothi Surekha Vennam collects third silver of world championships 🥈🥈🥈https://t.co/ePkli3WkGn #WorldChampionships #archery pic.twitter.com/rEMamY21r7
— World Archery (@worldarchery) September 26, 2021
अन्य मुकाबलों में भारत को महिलाओं और मिश्रित कंपाउंड टीम स्पर्धा में भी रजत पदक से संतोष करना पड़ा था। ज्योति ने इस दौरान भी शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अचूक निशाना लगाया था। महिला टीम में ज्योति, मुस्कान किरार और प्रिया गुर्जर ने मिलकर रजत जीता था जबकि मिश्रित वर्ग में अभिषेक वर्मा और ज्योति सुरेखा की जोड़ी ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।