Tech

रियलमी का बजट 5जी फोन: Realme V11s 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, Dimensity 810 प्रोसेसर से है लैस

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Sat, 25 Sep 2021 12:39 PM IST

सार

Realme V11s 5G को मीडियाटेक Dimensity 810 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम के साथ पेश किया गया है। इस फोन के साथ डायनेमिक रैम एक्सपेंशन (DRE) भी मिल रहा है।

ख़बर सुनें

रियलमी ने अपने बजट स्मार्टफोन Realme V11s 5G को घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है। Realme V11s 5G को मीडियाटेक Dimensity 810 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम के साथ पेश किया गया है। इस फोन के साथ डायनेमिक रैम एक्सपेंशन (DRE) भी मिल रहा है। नया फोन वनिला vanilla Realme V11 5G जैसा ही है। Realme V11s 5G में भी पहले फोन की तरह डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

Realme V11s 5G की कीमत
Realme V11s 5G की शुरुआती कीमत 1,399 चीनी युआन यानी करीब 16,000 रुपये है। इस कीमत में 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा। वही 6 जीबी रैम के साथ 128  जीबी स्टोरेज की कीमत 1,599 युआन यानी करीब 18,200 रुपये है। फोन को रियलमी की चाइनीज साइट से खरीदा जा सकता है। इस फोन की बिक्री ब्लैक और वायलेट कलर में होगी।

Realme V11s 5G की स्पेसिफिकेशन
Realme V11s 5G में एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.5 इंच की डिस्प्ले है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 810 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए Mali G57 GPU, 6 जीबी रैम तक और 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। 4 जीबी वाले वेरियंट के साथ 5 जीबी तक एक्सपेंडेबल और 6 जीबी के साथ 11 जीबी तक एक्सपेंडेबल रैम मिलेगा।

Realme V11s 5G का कैमरा
Realme V11s 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/2.2 है। फोन में दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.4 है। फ्रंट के कैमरे के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।

Realme V11s 5G की कनेक्टिविटी
फोन में डुअल स्टैंडबाय 5G, 4G, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जो कि 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

विस्तार

रियलमी ने अपने बजट स्मार्टफोन Realme V11s 5G को घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है। Realme V11s 5G को मीडियाटेक Dimensity 810 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम के साथ पेश किया गया है। इस फोन के साथ डायनेमिक रैम एक्सपेंशन (DRE) भी मिल रहा है। नया फोन वनिला vanilla Realme V11 5G जैसा ही है। Realme V11s 5G में भी पहले फोन की तरह डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

Realme V11s 5G की कीमत

Realme V11s 5G की शुरुआती कीमत 1,399 चीनी युआन यानी करीब 16,000 रुपये है। इस कीमत में 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा। वही 6 जीबी रैम के साथ 128  जीबी स्टोरेज की कीमत 1,599 युआन यानी करीब 18,200 रुपये है। फोन को रियलमी की चाइनीज साइट से खरीदा जा सकता है। इस फोन की बिक्री ब्लैक और वायलेट कलर में होगी।

Realme V11s 5G की स्पेसिफिकेशन

Realme V11s 5G में एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.5 इंच की डिस्प्ले है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 810 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए Mali G57 GPU, 6 जीबी रैम तक और 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। 4 जीबी वाले वेरियंट के साथ 5 जीबी तक एक्सपेंडेबल और 6 जीबी के साथ 11 जीबी तक एक्सपेंडेबल रैम मिलेगा।

Realme V11s 5G का कैमरा

Realme V11s 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/2.2 है। फोन में दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.4 है। फ्रंट के कैमरे के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।

Realme V11s 5G की कनेक्टिविटी

फोन में डुअल स्टैंडबाय 5G, 4G, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जो कि 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

15
Desh

खंडन: डीआरडीओ प्रमुख ने कहा- अभी अग्नि-5 मिसाइल का कोई परीक्षण नहीं किया जा रहा है

15
Entertainment

सम्मान: जेम्स बॉन्ड डेनियल क्रेग यूनाइटेड किंगडम की रॉयल नेवी में मानद कमांडर नियुक्त

15
Desh

ओवैसी के बंगले में तोड़-फोड़: लोकसभा स्पीकर को लिखा पत्र, मांगी सुरक्षा, बोले- विशेषाधिकार कमेटी को सौंपी जाए जांच 

14
videsh

पाकिस्तान: अहमदियाओं के उत्पीड़न से मानवाधिकार संगठन चिंतित

14
videsh

चिंताजनक: यमन में 1.6 करोड़ लोग भुखमरी की कगार पर, हो रही वित्त पोषण की कमी

13
videsh

न्यूजीलैंड: कोरोना लॉकडाउन के बीच कार में ले जा रहे थे केएफसी से पैक किया भोजन, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पीएलआई योजना: टाटा समेत 19 कंपनियां सौर विनिर्माण में करेंगी निवेश, पारदर्शी प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया से होगा चयन पीएलआई योजना: टाटा समेत 19 कंपनियां सौर विनिर्माण में करेंगी निवेश, पारदर्शी प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया से होगा चयन
13
Business

पीएलआई योजना: टाटा समेत 19 कंपनियां सौर विनिर्माण में करेंगी निवेश, पारदर्शी प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया से होगा चयन

12
Entertainment

बुर्का पहनकर गाना गाती थीं शमशाद बेगम,सालों तक लोग रहे चहेती गायिका की शक्ल से अनजान

12
videsh

मोदी-कमला हैरिस की मुलाकात: अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने पाक को माना आतंकियों का ठिकाना, सुरक्षा के लिए बताया खतरा

लव राशिफल 24 सितंबर 2021: आपके प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा दिन लव राशिफल 24 सितंबर 2021: आपके प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा दिन
12
Astrology

लव राशिफल 25 सितंबर 2021: आपके प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा दिन

12
Entertainment

शाहरुख खान: इंडियन साइन लैंग्वेज डिक्शनरी में किंग खान का नाम हुआ शामिल, पीएम मोदी ने किया था लॉन्च

To Top
%d bloggers like this: