Tech

लॉन्चिंग से एक दिन पहले Oppo K9 Pro के फीचर्स लीक, यहां जानें पूरी स्पेसिफिकेशन

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Sat, 25 Sep 2021 10:59 AM IST

सार

Oppo K9 Pro में 120Hz का रिफ्रेश रेट है और डिस्प्ले को HDR10 का सपोर्ट मिला है। Oppo K9 Pro मीडियाटेक Dimensity 1200 प्रोसेसर दिया गया है।

ख़बर सुनें

Oppo K9 Pro की लॉन्चिंग चीन में 26 सितंबर को होने वाली है लेकिन उससे ठीक एक दिन पहले Oppo K9 Pro के अधिकतर फीचर लीक हो गए हैं। Oppo K9 Pro के कई पोस्टर भी सोशल मीडिया साइट Weibo पर वायरल हुए हैं। लीक रिपोर्ट के मुताबिक Oppo K9 Pro में 120Hz का रिफ्रेश रेट है और डिस्प्ले को HDR10 का सपोर्ट मिला है। Oppo K9 Pro मीडियाटेक Dimensity 1200 प्रोसेसर दिया गया है।

Oppo K9 Pro की स्पेसिफिकेशन
Weibo पर मिली जानकारी के मुताबिक Oppo K9 Pro में 6.43 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा इसमें मीडियाटेक Dimensity 1200 प्रोसेसर है। इसके अलावा इसमें 4500mAh की बैटरी है जो कि 60W की सुपर फ्लैश फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। दावा है कि महज 16 मिनट में बैटरी 50 फीसदी चार्ज हो जाएगी।

Oppo K9 Pro का कैमरा
कहा जा रहा है कि Oppo K9 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, हालांकि कैमरे के पिक्सल के बारे में जानकारी अभी नहीं मिली है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi6, 5G और NFC का सपोर्ट मिलेगा। फोन का वजन 180 ग्राम है।

Oppo K9 Pro के अलावा ओप्पो अपने 26 सितंबर वाले इवेंट में दो अन्य प्रोडक्ट भी पेश करने वाला है जिनमें Oppo Smart TV K9 (75 इंच) और Oppo Watch Free शामिल हैं। Oppo Watch Free को लेकर खबर है कि इसमें रबर स्ट्रैप मिलेगा। 

बता दें कि Oppo F19s की भी भारत में लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। Oppo F19s को भारत में 27 सितंबर को शाम के तीन बजे पेश किया जाएगा और इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट से होगी। फ्लिपकार्ट पर फोन का एक पेज भी लाइव हो गया है। Oppo F19s को लेकर कंफर्म हो गया है कि फोन में 33W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी। इसके अलावा फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और पंचहोल डिस्प्ले मिलेगी।

विस्तार

Oppo K9 Pro की लॉन्चिंग चीन में 26 सितंबर को होने वाली है लेकिन उससे ठीक एक दिन पहले Oppo K9 Pro के अधिकतर फीचर लीक हो गए हैं। Oppo K9 Pro के कई पोस्टर भी सोशल मीडिया साइट Weibo पर वायरल हुए हैं। लीक रिपोर्ट के मुताबिक Oppo K9 Pro में 120Hz का रिफ्रेश रेट है और डिस्प्ले को HDR10 का सपोर्ट मिला है। Oppo K9 Pro मीडियाटेक Dimensity 1200 प्रोसेसर दिया गया है।

Oppo K9 Pro की स्पेसिफिकेशन

Weibo पर मिली जानकारी के मुताबिक Oppo K9 Pro में 6.43 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा इसमें मीडियाटेक Dimensity 1200 प्रोसेसर है। इसके अलावा इसमें 4500mAh की बैटरी है जो कि 60W की सुपर फ्लैश फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। दावा है कि महज 16 मिनट में बैटरी 50 फीसदी चार्ज हो जाएगी।

Oppo K9 Pro का कैमरा

कहा जा रहा है कि Oppo K9 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, हालांकि कैमरे के पिक्सल के बारे में जानकारी अभी नहीं मिली है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi6, 5G और NFC का सपोर्ट मिलेगा। फोन का वजन 180 ग्राम है।

Oppo K9 Pro के अलावा ओप्पो अपने 26 सितंबर वाले इवेंट में दो अन्य प्रोडक्ट भी पेश करने वाला है जिनमें Oppo Smart TV K9 (75 इंच) और Oppo Watch Free शामिल हैं। Oppo Watch Free को लेकर खबर है कि इसमें रबर स्ट्रैप मिलेगा। 

बता दें कि Oppo F19s की भी भारत में लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। Oppo F19s को भारत में 27 सितंबर को शाम के तीन बजे पेश किया जाएगा और इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट से होगी। फ्लिपकार्ट पर फोन का एक पेज भी लाइव हो गया है। Oppo F19s को लेकर कंफर्म हो गया है कि फोन में 33W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी। इसके अलावा फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और पंचहोल डिस्प्ले मिलेगी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: