Tech

Sony के इस टीवी की कीमत है 12 लाख रुपये से अधिक, भारत में भी हो रही बिक्री

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Sat, 25 Sep 2021 09:37 AM IST

सार

सोनी ने भारतीय बाजार में अपने नए टीवी Sony Bravia XR Master सीरीज 85Z9J 8K LED स्मार्ट टीवी को पेश किया है जिसकी कीमत 12,99,990 रुपये है। 

ख़बर सुनें

भारतीय स्मार्ट टीवी बाजार पिछले तीन साल से काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस वक्त भारत के स्मार्ट टीवी बाजार में शाओमी, रियलमी, वनप्लस जैसी कंपनियों की पकड़ सबसे ज्यादा है, लेकिन प्रीमियम रेंज में अभी भी सोनी और सैमसंग जैसी कंपनियां ही हैं। अब सोनी ने भारतीय बाजार में अपने नए टीवी Sony Bravia XR Master सीरीज 85Z9J 8K LED स्मार्ट टीवी को पेश किया है जिसकी कीमत 12,99,990 रुपये है। 

इस टीवी की स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 7680×4320 पिक्सल है। इसमें एंड्रॉयड टीवी का सॉफ्टवेर दिया गया है जिसके साथ सोनी XR Cognitive प्रोसेसर भी है। सोनी ब्राविया एक्स मास्टर 85Z9J 8K टीवी की बिक्री भी भारत में शुरू हो गई है और इस रिटेल स्टोर के अलावा ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।

सोनी के इस टीवी में 8K रिजॉल्यूशन का सपोर्ट होने के कारण आप नेक्स्ट जेनरेशन कंटेंट देख सकेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में फिलहाल 8K कंटेंट उपलब्ध नहीं है। Sony 85X9J TV का मुकाबला 8के रेंज में सैमसंग, एलजी और Hisense जैसी कंपनियों से होगा। इनहाउस प्रोसेसर को लेकर सोनी ने बेहतर व्यूइंग एक्सपेरियंस और बेहतर सराउंड व्यूइंग का दावा किया है।

Sony 85Z9J TV में एचडीआर और डॉल्बी विजन का सपोर्ट है। इसके अलावा इसमें गूगल टीवी का भी इंटरफेस है। साथ ही इसमें गूगल क्रोमकास्ट और एपल एयरप्ले का भी सपोर्ट दिया गया है। सोनी के इस टीवी में 10 स्पीकर दिए गए हैं जिनकी कुल आउटपुट 85W का है। इसमें दो मिड रेंज ड्राइवर, 4 ट्वीटर्स और चार सबवूफर हैं। इसके साथ डॉल्बी एटमॉस का भी सपोर्ट है। टीवी में 16 जीबी स्टोरेज है और इसका रिफ्रेश रेट अल्ट्रा एचडी रिजॉल्यूशन पर 120Hz है।

विस्तार

भारतीय स्मार्ट टीवी बाजार पिछले तीन साल से काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस वक्त भारत के स्मार्ट टीवी बाजार में शाओमी, रियलमी, वनप्लस जैसी कंपनियों की पकड़ सबसे ज्यादा है, लेकिन प्रीमियम रेंज में अभी भी सोनी और सैमसंग जैसी कंपनियां ही हैं। अब सोनी ने भारतीय बाजार में अपने नए टीवी Sony Bravia XR Master सीरीज 85Z9J 8K LED स्मार्ट टीवी को पेश किया है जिसकी कीमत 12,99,990 रुपये है। 

इस टीवी की स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 7680×4320 पिक्सल है। इसमें एंड्रॉयड टीवी का सॉफ्टवेर दिया गया है जिसके साथ सोनी XR Cognitive प्रोसेसर भी है। सोनी ब्राविया एक्स मास्टर 85Z9J 8K टीवी की बिक्री भी भारत में शुरू हो गई है और इस रिटेल स्टोर के अलावा ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।

सोनी के इस टीवी में 8K रिजॉल्यूशन का सपोर्ट होने के कारण आप नेक्स्ट जेनरेशन कंटेंट देख सकेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में फिलहाल 8K कंटेंट उपलब्ध नहीं है। Sony 85X9J TV का मुकाबला 8के रेंज में सैमसंग, एलजी और Hisense जैसी कंपनियों से होगा। इनहाउस प्रोसेसर को लेकर सोनी ने बेहतर व्यूइंग एक्सपेरियंस और बेहतर सराउंड व्यूइंग का दावा किया है।

Sony 85Z9J TV में एचडीआर और डॉल्बी विजन का सपोर्ट है। इसके अलावा इसमें गूगल टीवी का भी इंटरफेस है। साथ ही इसमें गूगल क्रोमकास्ट और एपल एयरप्ले का भी सपोर्ट दिया गया है। सोनी के इस टीवी में 10 स्पीकर दिए गए हैं जिनकी कुल आउटपुट 85W का है। इसमें दो मिड रेंज ड्राइवर, 4 ट्वीटर्स और चार सबवूफर हैं। इसके साथ डॉल्बी एटमॉस का भी सपोर्ट है। टीवी में 16 जीबी स्टोरेज है और इसका रिफ्रेश रेट अल्ट्रा एचडी रिजॉल्यूशन पर 120Hz है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: