Entertainment

Who is kashif khan: कौन है वो 'दाढ़ी वाला शख्स' जिसपर नवाब मलिक ने लगाया पोर्न रैकेट चलाने का आरोप, बताया वानखेड़े का करीबी

काशिफ खान
– फोटो : सोशल मीडिया

मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ होने के बाद से ही महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक समीर वानखेड़े पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने क्रूज पर पड़ी रेड को फर्जी तक करार दिया था। मलिक ने आरोप लगाया था कि उस पार्टी में एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया भी था। पार्टी में दाढ़ी वाला कौन है उस पर जांच एजेंसी गौर करे। दाढ़ी वाले का समीर वानखेड़े से कुछ संबंध है। अब उस दाढ़ी वाले शख्स का खुलासा हो गया है।

काशिफ खान
– फोटो : सोशल मीडिया

मलिक जिस दाढ़ी वाले शख्स की बात कर रहे हैं उसका नाम काशिफ खान है। वह फैशन टीवी इंडिया के एमडी हैं। मलिक ने कहा कि काशिफ खान पर देश में कई मामले दर्ज हैं। काशिफ वानखेड़े के करीबी हैं इसलिए उनपर कोई एक्शन नहीं लिया गया।

नवाब मलिक (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला

मलिक ने काशिफ पर बड़े पैमाने पर पोर्न रैकेट चलाने का भी आरोप लगाया। बता दें, काशिफ ने ही कॉर्डेलिया क्रूज पर ड्रग्स पार्टी का आयोजन किया था। इस पार्टी में वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचे थे। काशिफ की प्रेमिका रुक्मिणी हुड्डा के बंदूक के साथ कुछ फोटो भी हैं। काशिफ को कई बार फैशन शोज में देखा जा चुका है। 

काशिफ खान
– फोटो : सोशल मीडिया

नवाब मलिक का आरोप है कि काशिफ खान कभी तिहाड़ जेल में कैद था। काशिफ खान उस वक्त चर्चा में रहे जब वह भोपाल में F सैलून का उद्धाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने भोपाल के लोगों की जमकर तारीफ की थी।

एनसीपी नेता नवाब मलिक
– फोटो : ANI

नवाब मलिक ने सवाल किया कि NCB को इस बात की जांच करनी चाहिए कि आखिर क्यों समीर वानखेड़े और उनकी टीम ने काशिफ खान को क्रूज से जाने दिया। नवाब मलिक ने कहा है कि काशिफ खान ड्रग पार्टी आयोजित करने, पोर्नोग्राफी रैकेट चलाने और सेक्स रैकेट चलाने का आरोपी है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: