विश्वभर में व्हाट्सएप का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है। इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस देने वाले इस एप के पास आज 2 बिलियन से भी ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं। एप को यूजर फ्रेंडली बनाने के उद्देश्य से व्हाट्सएप समय-समय पर यूजर्स के लिए कई खास फीचर्स लॉन्च करता रहता है। ऐसे में यूजर्स को व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते समय शानदार अनुभव मिलता है। इसी कड़ी में व्हाट्सएप ने तीन नए फीचर्स को लॉन्च किया है। इन फीचर्स के आने के बाद व्हाट्सएप यूजर्स को काफी फायदा होने वाला है। इन फीचर्स से यूजर्स को व्हाट्सएप पर चैटिंग का बेहतरीन अनुभव मिलेगा। ये नए फीचर्स वॉयस रिकॉर्डिंग, मैसेजिंग और नोटिफिकेशन प्रोफाइल फोटो से संबंधित हैं। कंपनी लंबे समय से इनकी बीटा टेस्टिंग पर काम कर रही थी। अब इन्हें आईफोन यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। वहीं एंड्रॉयड यूजर्स को इन फीचर्स के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। आइए जानते हैं इनके बारे में –
वॉयस रिकॉर्डिंग का नया फीचर
व्हाट्सएप का ये नया फीचर यूजर्स को वॉयस रिकॉर्डिंग को पास और वहीं से दोबारा रिकॉर्ड करने की सुविधा देता है। इस फीचर की मदद से यूजर अपने वॉयस मैसेज को भेजने से पहले सुन सकेंगे। अगर यूजर को लगता है कि उसकी रिकॉर्डिंग ठीक नहीं हुई है, तो वह उसे डिलीट भी कर सकेगा।
बिना आपकी अनुमति के कोई नहीं भेज पाएगा आपको व्हाट्सएप मैसेज
इस फीचर की मदद से यूजर यह निश्चित कर सकते हैं कि उन्हें कौन मैसेज कर सकता है और कौन नहीं। व्हाट्सएप का यह नया फीचर IOS 15 में मौजूद फोकस मोड का उपयोग करता है। वर्तमान समय में व्हाट्सए के इस फीचर का उपयोग आईफोन के IOS 15 यूजर कर सकते हैं।
नोटिफिकेशन में शो होगी यूजर की प्रोफाइल फोटो
इस नए फीचर के आने के बाद व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने वाले यूजर की फोटो नोटिफिकेशन में दिखेगी। हालांकि, इससे पहले केवल मैसेज भेजने वाले यूजर का नाम ही नोटिफिकेशन में दिखता था। वहीं अब इस फीचर के आने के बाद उसकी फोटो भी शो होगी। इस फीचर को अभी आईफोन यूजर्स के लिए ही रोल आउट किया गया है। आईफोन यूजर्स को इस फीचर को अपने व्हाट्सएप में एड करने के लिए IOS 15 में अपडेट करना होगा।
