टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 11 Mar 2022 04:41 PM IST
सार
जब भी कोई यूजर वेब वर्जन पर व्हाट्सएप का इस्तेमाल करता है तो यह एक्सटेंशन हर बार उसकी जांच करता है कि रिसोर्स सही है या नहीं।
WhatsApp ने चैटिंग को अधिक सुरक्षित रखने के लिए वेब ब्राउजर एक्सटेंशन लॉन्च किया है। WhatsApp ने इस एक्सटेंशन का नाम Code Verify रखा है। इस एक्टेंशन से आप चेक कर सकेंगे कि आप सही लिंक के साथ व्हाट्सएप वेब इस्तेमाल कर रहे हैं या नहीं। यह एक्सटेंशन ऑटोमेटिक व्हाट्सएप की ऑथेंटिसिटी वेरिफाई करेगा। इस एक्सटेंशन को Cloudflare की साझेदारी में तैयार किया गया है।
Code Verify एक्सटेंशन को आप गूगल क्रोम, फायरफॉक्स और Edge ब्राउजर में डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकेंगे। जब भी कोई यूजर वेब वर्जन पर व्हाट्सएप का इस्तेमाल करता है तो यह एक्सटेंशन हर बार उसकी जांच करता है कि रिसोर्स सही है या नहीं। यदि सिक्योरिटी को लेकर कोई खतरा है तो यह एक्सटेंशन यूजर्स को इसके बारे में अलर्ट करता है।
व्हाट्सएप ने इस एक्सटेंशन को लेकर कहा है, ‘हमने क्लाउडफ्लेयर को व्हाट्सएप वेब के जावास्क्रिप्ट कोड के लिए सटीकता का क्रिप्टोग्राफिक हैश स्रोत दिया है। जब कोई कोड वेरिफाई का इस्तेमाल करता है तो एक्सटेंशन ऑटोमेटिक व्हाट्सएप वेब पर चलने वाले कोड की तुलना व्हाट्सएप द्वारा सत्यापित और क्लाउडफ्लेयर पर प्रकाशित कोड के संस्करण से करता है और इस तरह ऑथेंटिसिटी की पुष्टि होती है।’
जब एक्सटेंशन यह आपकी ऑथेंटिसिटी को वेरीफाई नहीं कर पाता है कि तो यह नेटवर्क टाइम्स आउट, पॉसिबल रिस्क डिटेक्टेड और वैलिडेशन दिखाता है। एक बार एक्सटेंशन द्वारा कोड वेरिफाई हो जाने के बाद यह यूजर को अलर्ट करता है कि वे जिस वेब क्लाइंट का इस्तेमाल कर रहे हैं वह प्रमाणित है या नहीं।
विस्तार
WhatsApp ने चैटिंग को अधिक सुरक्षित रखने के लिए वेब ब्राउजर एक्सटेंशन लॉन्च किया है। WhatsApp ने इस एक्सटेंशन का नाम Code Verify रखा है। इस एक्टेंशन से आप चेक कर सकेंगे कि आप सही लिंक के साथ व्हाट्सएप वेब इस्तेमाल कर रहे हैं या नहीं। यह एक्सटेंशन ऑटोमेटिक व्हाट्सएप की ऑथेंटिसिटी वेरिफाई करेगा। इस एक्सटेंशन को Cloudflare की साझेदारी में तैयार किया गया है।
Code Verify एक्सटेंशन को आप गूगल क्रोम, फायरफॉक्स और Edge ब्राउजर में डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकेंगे। जब भी कोई यूजर वेब वर्जन पर व्हाट्सएप का इस्तेमाल करता है तो यह एक्सटेंशन हर बार उसकी जांच करता है कि रिसोर्स सही है या नहीं। यदि सिक्योरिटी को लेकर कोई खतरा है तो यह एक्सटेंशन यूजर्स को इसके बारे में अलर्ट करता है।
व्हाट्सएप ने इस एक्सटेंशन को लेकर कहा है, ‘हमने क्लाउडफ्लेयर को व्हाट्सएप वेब के जावास्क्रिप्ट कोड के लिए सटीकता का क्रिप्टोग्राफिक हैश स्रोत दिया है। जब कोई कोड वेरिफाई का इस्तेमाल करता है तो एक्सटेंशन ऑटोमेटिक व्हाट्सएप वेब पर चलने वाले कोड की तुलना व्हाट्सएप द्वारा सत्यापित और क्लाउडफ्लेयर पर प्रकाशित कोड के संस्करण से करता है और इस तरह ऑथेंटिसिटी की पुष्टि होती है।’
जब एक्सटेंशन यह आपकी ऑथेंटिसिटी को वेरीफाई नहीं कर पाता है कि तो यह नेटवर्क टाइम्स आउट, पॉसिबल रिस्क डिटेक्टेड और वैलिडेशन दिखाता है। एक बार एक्सटेंशन द्वारा कोड वेरिफाई हो जाने के बाद यह यूजर को अलर्ट करता है कि वे जिस वेब क्लाइंट का इस्तेमाल कर रहे हैं वह प्रमाणित है या नहीं।
Source link
Like this:
Like Loading...
code verify, code verify extension, code verify whatsapp, Mobile Apps Hindi News, Mobile Apps News in Hindi, Technology News in Hindi, whatsapp, whatsapp new features, whatsapp web, whatsapp web extension, whatsapp web version