न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Wed, 09 Feb 2022 11:56 AM IST
सार
सीबीआई की विशेष अपराध शाखा ने भाजपा नेता किशोर मंडी की हत्या के तीन फरार आरोपियों की सूचना देने वाले को 50-50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
ख़बर सुनें
विस्तार
सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के नंदीग्राम से चुनाव लड़ने के दौरान उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के चुनाव एजेंट रहे एसके सुपियां को अग्रिम जमानत दे दी है।
उधर, कोलकाता स्थित सीबीआई की विशेष अपराध शाखा ने भाजपा नेता किशोर मंडी की हत्या के तीन फरार आरोपियों की सूचना देने वाले को 50-50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। किशोर मंडी बिनपुर के भाजपा किसान मोर्चा के मंडल सचिव थे।
बिनपुर झारग्राम जिले में आता हे। सीबीआई के डीआईजी अखिलेश सिंह ने बुधवार को बताया कि फरार आरोपियों का पता लगाने के लिए उनके पोस्टर भी जारी किए गए हैं। पहले कोलकाता व उत्तरी बंगाल के चुनाव बाद हिंसा के मामलों फरार आरोपियों पर इनामों की घोषणा की जा चुकी है। अब जांच एजेंसी ने जंगल महल इलाके के आरोपियों पर इनाम रखा है।
किशोर मंडी के तीनों आरोपियों में से प्रत्येक के बारे में सूचना देने पर 50-50 हजार का इनाम दिया जाएगा। तीन फरार आरोपियों में तृणमूल कांग्रेस का पंचायत प्रमुख भी है। पिछले विधानसभा चुनाव के बाद निकले विजय जुलूस के दौरान किशोर मंडी की हत्या कर दी गई थी। बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद बड़े पैमाने पर हिंसा की घटनाएं हुई थीं। कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर इन मामलों की सीबीआई जांच जारी है।
