सार
Vivo V23e 5G के सााथ वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली एमोलेड डिस्प्ले है। Vivo V23e 5G को पिछले साल नवंबर में थाईलैंड में पेश किया गया था।
सैमसंग ने वी सीरीज के नए फोन Vivo V23e 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। Vivo V23e 5G के सााथ वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली एमोलेड डिस्प्ले है। Vivo V23e 5G को पिछले साल नवंबर में थाईलैंड में पेश किया गया था। Vivo V23e 5G में मीडियाटेक Dimensity 810 प्रोसेसर दिया गया है। Vivo V23e 5G का मुकाबला Xiaomi 11i 5G, Lava Agni 5G और Realme 9 Pro+ 5G जैसे स्मार्टफोन से होगा।
Vivo V23e 5G को 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज में पेश किया गया है जिसकी कीमत 25,990 रुपये है। Vivo V23e 5G को मिडनाइट ब्लू, सनशाइन गोल्ड कलर में खरीदा जा सकेगा। लॉन्चिंग ऑफर के तहत ICICI बैंक के कार्ड के साथ 10 फीसदी का कैशबैक मिलेगा।
Vivo V23e 5G में एंड्रॉयड 12 आधारित Funtouch OS 12 है। इसमें 6.44 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। इसमें मीडियाटेक Dimensity 810 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी।
फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। सेल्फी के लिए Vivo V23e 5G में 44 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Vivo V23e 5G में 5G, 4G LTE, डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.1, GPS/A-GPS और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलेगा। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। Vivo V23e 5G में 4050mAh की बैटरी है जिसके साथ 44W की FlashCharge फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।
विस्तार
सैमसंग ने वी सीरीज के नए फोन Vivo V23e 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। Vivo V23e 5G के सााथ वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली एमोलेड डिस्प्ले है। Vivo V23e 5G को पिछले साल नवंबर में थाईलैंड में पेश किया गया था। Vivo V23e 5G में मीडियाटेक Dimensity 810 प्रोसेसर दिया गया है। Vivo V23e 5G का मुकाबला Xiaomi 11i 5G, Lava Agni 5G और Realme 9 Pro+ 5G जैसे स्मार्टफोन से होगा।
Source link
Like this:
Like Loading...