टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 24 Dec 2021 02:43 PM IST
सार
Vivo V23 को Dimensity 1200 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम के साथ पेश किया जा सकता है। Vivo V23 सीरीज चीन में लॉन्च हुए Vivo S12 और Vivo S12 Pro का रिब्रांडेड वर्जन होगी।
ख़बर सुनें
विस्तार
#vivoV23Series launching on 05.01.2022 at 12 PM.
Block your date and welcome delightful moments in your life.
Know more: https://t.co/AdnmuyWtL3#DelightEveryMoment pic.twitter.com/3HdNqAAVfL
— Vivo India (@Vivo_India) December 24, 2021
Vivo V23 की बिक्री फ्लिपकार्ट से होगी। फ्लिपकार्ट पर Vivo V23 की माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है जहां फोन के कुछ फीचर्स के बारे में देखा जा सकता है। इसमें बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। इसके अलावा यह भारत का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसका रंग सूर्य की रौशनी के हिसाब से बदलेगा। कहा जा रहा है कि वीवो के इस फोन में 50 मेगापिक्सल का डुअल सेल्फी कैमरा मिलेगा।
Celebrate every moment with the beauty of change. Presenting India’s first colour changing smartphone that compliments your every look perfectly.
Coming Soon.#vivoV23Series #DelightEveryMoment pic.twitter.com/PtaD8iwjKj— Vivo India (@Vivo_India) December 24, 2021
Vivo V23 को Dimensity 1200 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम के साथ पेश किया जा सकता है। Vivo V23 सीरीज चीन में लॉन्च हुए Vivo S12 और Vivo S12 Pro का रिब्रांडेड वर्जन होगी। बता दें कि Vivo S12 Pro में मीडियाटेक Dimensity 1200 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम है। वहीं Vivo S12 में 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।