Tech

Vivo के इस फोन ने कैमरा रैंकिंग में iPhone 13 को छोड़ा पीछे, आखिर क्या है इसमें खास

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 17 Jan 2022 04:45 PM IST

सार

Vivo X70 Pro+ ने इस लिस्ट में आसुस के फोन को पीछे छोड़ते हुए 8वां स्थान हासिल किया है। इस लिस्ट में 144 अंकों के साथ Huawei P50 Pro पहले नंबर पर है। दूसरे नंबर पर 143 अंकों के साथ Xiaomi Mi 11 Ultra है।

ख़बर सुनें

वीवो ने पिछले साल भारतीय बाजार में Vivo X70 सीरीज लॉन्च की थी। उसके बाद आईफोन 13 सीरीज की लॉन्चिंग हुई थी। अब Vivo X70 Pro ने कैमरा परफॉर्मेंस के मामले में iPhone 13 को पीछे छोड़ दिया है। DxOMark ने कैमरा टेस्ट की रिपोर्ट जारी की है। Vivo X70 Pro की रैकिंग Vivo X50 Pro+ के बराबर है और Vivo X60 Pro+ से अधिक है।

Vivo X70 Pro+ ने इस लिस्ट में आसुस के फोन को पीछे छोड़ते हुए 8वां स्थान हासिल किया है। इस लिस्ट में 144 अंकों के साथ Huawei P50 Pro पहले नंबर पर है। दूसरे नंबर पर 143 अंकों के साथ Xiaomi Mi 11 Ultra और तीसरे नंबर पर 139 अंकों के साथ Huawei Mate 40 Pro+ है।

DxOMark कैमरा टेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक Vivo X70 Pro को 131 अंक मिले हैं और इतने ही अंक Vivo X50 Pro+ को भी मिले हैं। Vivo X70 Pro को फोटो स्कोर में 139 अंक और वीडियो में 111 अंक मिले हैं। iPhone 13 को 130 अंक मिले है। आईफोन 13 को फोटो में 138 अंक और वीडियो में 117 अंक मिले हैं।  

Vivo X70 Pro की स्पेसिफिकेशन
Vivo X70 Pro को Dimensity 1200 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया था। Vivo X70 Pro में भी चार रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है IMX766V सेंसर है। दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, तीसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है जिसके साथ 2x जूम है।
 
चौथा लेंस 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस है जिसके साथ 5x ऑप्टिकल जूम है। जिसका अपर्चर f/1.75 है। इसके साथ गिंबल  का भी सपोर्ट दिया गया है। साथ ही ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का भी सपोर्ट दिया गया है।

विस्तार

वीवो ने पिछले साल भारतीय बाजार में Vivo X70 सीरीज लॉन्च की थी। उसके बाद आईफोन 13 सीरीज की लॉन्चिंग हुई थी। अब Vivo X70 Pro ने कैमरा परफॉर्मेंस के मामले में iPhone 13 को पीछे छोड़ दिया है। DxOMark ने कैमरा टेस्ट की रिपोर्ट जारी की है। Vivo X70 Pro की रैकिंग Vivo X50 Pro+ के बराबर है और Vivo X60 Pro+ से अधिक है।

Vivo X70 Pro+ ने इस लिस्ट में आसुस के फोन को पीछे छोड़ते हुए 8वां स्थान हासिल किया है। इस लिस्ट में 144 अंकों के साथ Huawei P50 Pro पहले नंबर पर है। दूसरे नंबर पर 143 अंकों के साथ Xiaomi Mi 11 Ultra और तीसरे नंबर पर 139 अंकों के साथ Huawei Mate 40 Pro+ है।

DxOMark कैमरा टेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक Vivo X70 Pro को 131 अंक मिले हैं और इतने ही अंक Vivo X50 Pro+ को भी मिले हैं। Vivo X70 Pro को फोटो स्कोर में 139 अंक और वीडियो में 111 अंक मिले हैं। iPhone 13 को 130 अंक मिले है। आईफोन 13 को फोटो में 138 अंक और वीडियो में 117 अंक मिले हैं।  

Vivo X70 Pro की स्पेसिफिकेशन

Vivo X70 Pro को Dimensity 1200 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया था। Vivo X70 Pro में भी चार रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है IMX766V सेंसर है। दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, तीसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है जिसके साथ 2x जूम है।

 

चौथा लेंस 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस है जिसके साथ 5x ऑप्टिकल जूम है। जिसका अपर्चर f/1.75 है। इसके साथ गिंबल  का भी सपोर्ट दिया गया है। साथ ही ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का भी सपोर्ट दिया गया है।



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: