एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रतिभा सारस्वत
Updated Sun, 05 Dec 2021 12:18 PM IST
सारा अली खान संग माधुरी दीक्षित
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
सारा अली खान इन दिनों अपने गाने चका चक को लेकर चर्चा में हैं। उनका डांस बेहद पसंद किया जा रहा है। सारा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के साथ चका चक गाने पर डांस करती दिख रही हैं। ये गाना उनकी अपकमिंग फिल्म ‘अतरंगी रे’ का है।सारा अली खान और माधुरी दीक्षित के डांस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अब तक 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस दौरान सारा लहंगा पहने नजर आ रही हैं तो वहीं माधुरी भी रेड गोल्डन रंग का सूट सलवार पहना हुआ है। एक साथ दोनों बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।
वर्कफ्रंट
माधुरी दीक्षित ने हाल ही में ‘डांस दीवाने’ शो को जज किया है। वहीं फिल्मों की बात करें तो वह आखिरी बार ‘कलंक’ और फिल्म ‘टोटल धमाल’ में नजर आईं थीं। वहीं सारा अली खान ने साल 2018 में आई फिल्म केदारनाथ से अपने करियर की शुरूआत की थी। फिल्म में उनके साथ लेट एक्टर सुशांत सिंह राजपूत नजर आए थे। इसके बाद वह ‘लव आज कल’ और ‘सिंबा’ में वह अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुकी हैं। जल्द ही ‘अतरंगी’ में वे अक्षय कुमार और धनुष के साथ नजर आएंगी। सारा को आखिरी बार वरुण धवन के साथ कुली नंबर 1 में देखा गया था।
