एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रतिभा सारस्वत
Updated Mon, 08 Nov 2021 09:40 AM IST
माधुरी दीक्षित के बेटे रेयान के साथ
– फोटो : सोशल मीडिया
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ अपनी तस्वीरों और वीडियो को साझा करती हैं। माधुरी ने इस बार एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उनका बेटा रेयान नजर आ रहा है। रेयान के लंबे बाल वीडियो में कटते नजर आ रहे हैं। वहीं माधुरी ने रेयान के लंबे बाल काटने की वजह को भी लोगों के साथ शेयर किया है और साथ ही अपने बेटे की तारीफ भी की है।
माधुरी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ‘हर हीरो कैप नहीं पहनते.. लेकिन मेरा बेटा पहनता है। राष्ट्रीय कैंसर दिवस के खास मौके पर मैं आप सभी के साथ कुछ शेयर करना चाहती हूं। रेयान जब भी किसी कैंसर पीड़ित को कीमो थैरेपी के लिए जाते देखता, तो उसका दिल टूट जाता है। वह बहुत सी खराब चीजें झेलते हैं, इतना ही नहीं वह अपने बाल भी खो देते हैं। ऐसे में मेरे बेटे ने भी कैंसर सोसायटी को अपने बाल दान करने का फैसला किया। बतौर माता-पिता के रूप में उसके फैसले से रोमांचित थे।
हमें गर्व है
माधुरी ने आगे लिखा, ‘गाइडलाइन्स के मुताबिक रेयान ने दो साल तक अपने बाल नहीं कटवाए, ताकि वो बालों को तय लंबाई तक बढ़ा सके। वो इन बालों से उन लोगों की मदद करना चाहता था, जो कैंसर से जूझ रहे हैं। आज ये उसका यह अंतिम चरण था। हमें उस पर गर्व है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ अपनी तस्वीरों और वीडियो को साझा करती हैं। माधुरी ने इस बार एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उनका बेटा रेयान नजर आ रहा है। रेयान के लंबे बाल वीडियो में कटते नजर आ रहे हैं। वहीं माधुरी ने रेयान के लंबे बाल काटने की वजह को भी लोगों के साथ शेयर किया है और साथ ही अपने बेटे की तारीफ भी की है।
माधुरी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ‘हर हीरो कैप नहीं पहनते.. लेकिन मेरा बेटा पहनता है। राष्ट्रीय कैंसर दिवस के खास मौके पर मैं आप सभी के साथ कुछ शेयर करना चाहती हूं। रेयान जब भी किसी कैंसर पीड़ित को कीमो थैरेपी के लिए जाते देखता, तो उसका दिल टूट जाता है। वह बहुत सी खराब चीजें झेलते हैं, इतना ही नहीं वह अपने बाल भी खो देते हैं। ऐसे में मेरे बेटे ने भी कैंसर सोसायटी को अपने बाल दान करने का फैसला किया। बतौर माता-पिता के रूप में उसके फैसले से रोमांचित थे।
हमें गर्व है
माधुरी ने आगे लिखा, ‘गाइडलाइन्स के मुताबिक रेयान ने दो साल तक अपने बाल नहीं कटवाए, ताकि वो बालों को तय लंबाई तक बढ़ा सके। वो इन बालों से उन लोगों की मदद करना चाहता था, जो कैंसर से जूझ रहे हैं। आज ये उसका यह अंतिम चरण था। हमें उस पर गर्व है।
Source link
Like this:
Like Loading...
Bollywood, Bollywood Hindi News, Bollywood News in Hindi, Entertainment News in Hindi, madhuri dixit, madhuri dixit son, madhuri dixit son donate hair, madhuri dixit son ryan, माधुरी दीक्षित, माधुरी दीक्षित के बेटे रेयान, रेयान ने कैंसर पीड़ित के लिए दान किए अपने बाल