एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: कविता गोसाईंवाल
Updated Mon, 17 Jan 2022 08:57 PM IST
सार
आइरा खान के बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक यूजर उन्हें आइरा को छूने के लिए मना कर रहा है। इस पर नुपुर ने मजेदार जवाब दिया।
आइरा खान, नुपुर शिखरे
– फोटो : सोशल मीडिया
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की बेटी आइरा खान अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बोलती हुई नजर आती हैं। आइरा खान फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे को डेट कर रही हैं। दोनों एक साथ रोमांटिक तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। वहीं, अब आइरा खान के बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें नुपुर ने आइरा के एक फैन का मैसेज दिखाया है, जिसमें यूजर ने नुपुर से कहा है कि आइरा सिर्फ उसकी है। इसके बाद नुपुर शिखर ने भी यूजर को एक मजेदार जवाब दिया है।
नुपुर शिखरे द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नुपुर आराम से एक काउच पर बैठे हुए हैं। इस दौरान वह फोन पर सोशल मीडिया को स्क्रॉल करते हैं। तभी उनकी नजर आइरा और उनके रोमांटिक वीडियो पर पड़ती है, जिस पर एक यूजर का मैसेज आया हुआ होता है। इस मैसेज में एक फैन ने लिखा, ‘आइरा मेरा प्यार है, उसे छूना भी मत।’ इस मैसेज के बाद नुपुर शिखरे यूजर को एक मजेदार जवाब देते हैं, जिससे मैसेज करने वाले की बोलती बंद जरूर हुई होगी।
वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि नुपुर अपनी गर्लफ्रेंड आइरा खान के पास जाते हैं, जो कुछ दूरी पर ही अपना काम कर रही हैं। नुपुर आइरा को उंगली से छूते हैं और फिर वहां से चले जाते हैं। इसके बाद वह फिर से आते हैं और आइरा के गालों पर किस करके भाग जाते हैं। नुपुर की इस हरकत से आइरा भी हैरान रह जाती हैं और फिर वह हंसने लगती हैं। इस वीडियो के बैकग्रांउड में ‘यू कांट टच दिस’ गाने की लिरिक्स का इस्तेमाल किया है। आइरा और नुपुर के इस वीडियो को यूजर्स काफी फनी बता रहे हैं।
आइरा खान और नुपुर शिखरे की जान-पहचान फिटनेस सेशन के दौरान हुई थी। दोनों ने इसी साल वैलेंटाइन वीक में अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। इस मौके पर आइरा ने नुपुर के साथ काफी सारी रोमांटिक तस्वीरें शेयर की थीं।
विस्तार
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की बेटी आइरा खान अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बोलती हुई नजर आती हैं। आइरा खान फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे को डेट कर रही हैं। दोनों एक साथ रोमांटिक तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। वहीं, अब आइरा खान के बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें नुपुर ने आइरा के एक फैन का मैसेज दिखाया है, जिसमें यूजर ने नुपुर से कहा है कि आइरा सिर्फ उसकी है। इसके बाद नुपुर शिखर ने भी यूजर को एक मजेदार जवाब दिया है।
नुपुर शिखरे द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नुपुर आराम से एक काउच पर बैठे हुए हैं। इस दौरान वह फोन पर सोशल मीडिया को स्क्रॉल करते हैं। तभी उनकी नजर आइरा और उनके रोमांटिक वीडियो पर पड़ती है, जिस पर एक यूजर का मैसेज आया हुआ होता है। इस मैसेज में एक फैन ने लिखा, ‘आइरा मेरा प्यार है, उसे छूना भी मत।’ इस मैसेज के बाद नुपुर शिखरे यूजर को एक मजेदार जवाब देते हैं, जिससे मैसेज करने वाले की बोलती बंद जरूर हुई होगी।
वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि नुपुर अपनी गर्लफ्रेंड आइरा खान के पास जाते हैं, जो कुछ दूरी पर ही अपना काम कर रही हैं। नुपुर आइरा को उंगली से छूते हैं और फिर वहां से चले जाते हैं। इसके बाद वह फिर से आते हैं और आइरा के गालों पर किस करके भाग जाते हैं। नुपुर की इस हरकत से आइरा भी हैरान रह जाती हैं और फिर वह हंसने लगती हैं। इस वीडियो के बैकग्रांउड में ‘यू कांट टच दिस’ गाने की लिरिक्स का इस्तेमाल किया है। आइरा और नुपुर के इस वीडियो को यूजर्स काफी फनी बता रहे हैं।
आइरा खान और नुपुर शिखरे की जान-पहचान फिटनेस सेशन के दौरान हुई थी। दोनों ने इसी साल वैलेंटाइन वीक में अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। इस मौके पर आइरा ने नुपुर के साथ काफी सारी रोमांटिक तस्वीरें शेयर की थीं।
Source link
Like this:
Like Loading...
Aamir khan daughter, Bollywood Hindi News, Bollywood News in Hindi, Entertainment News in Hindi, ira khan boyfriend age, ira khan family, ira khan hot and bold photo, ira khan net worth, ira khan nupur shikhare relationship, ira khan romantic photo, nupur shikhare girlfriend