विक्की-कटरीना और अनुष्का-विराट
– फोटो : सोशल मीडिया
विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने 9 दिसंबर को शाही अंदाज में एक दूसरे से शादी कर ली है। राजस्थान में हुई वेडिंग सेरेमनी के बाद इस कपल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीरों को साझा किया है। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। यहां तक कि पूरा बॉलीवुड दोनों को सोशल मीडिया पर बधाई देता नजर आ रहा है। इस बीच कटरीना के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का पोस्ट तेजी से वायरल हुआ है। इसमें अनुष्का ने सिर्फ इस जोड़े को बधाई ही नहीं दी, बल्कि ये इशारा भी किया है कि दोनों जल्द ही पड़ोसी भी बनने वाले हैं।
कटरीना कैफ और विक्की कौशल
– फोटो : सोशल मीडिया
इंस्टाग्राम स्टोरी में अनुष्का शर्मा ने विक्की और कटरीना की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- आप दोनों खूबसूरत लोगों को बधाई। उम्मीद करती हूं लाइफटाइम साथ रहें, आप लोगों के बीच प्यार और समझदारी बनी रहे।
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली
– फोटो : सोशल मीडिया
इसके आगे वह लिखती हैं- ये बेहद की खुशी की बात है कि दोनों ने आखिरकार शादी कर ली और अब अपने नए घर में जल्द ही शिफ्ट होंने। जिसके बाद फिर हमें कंस्ट्रक्शन की आवाज सुनाई नहीं देगी। अनुष्का ने अपने इस पोस्ट में विक्की और कटरीना को टैग भी किया है।
कटरीना-अनुष्का
– फोटो : सोशल मीडिया
अनुष्का और कटरीना ने एक साथ दो फिल्मों ‘जब तक है जान’ और ‘जीरो’ में साथ काम किया है। इन दोनों फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में थे। ऐसे में अब दोनों ही एक दूसरे के पड़ोसी बनने जा रहे हैं।
कटरीना कैफ और विक्की कौशल
– फोटो : सोशल मीडिया
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का घर मुंबई के पॉश एरिया जुहू में जिस सी-फेसिंग बिल्डिंग में है। विक्की और कैटरीना ने इसी बिल्डिंग में आठवीं मंजिल पर पांच साल के लिए किराए पर अपार्टमेंट लिया है। इस अपार्टमेंट का किराया पर हर महीने का 9 लाख रुपये है। दोनों का ये नया घर 5 हजार स्क्वायर फीट का है।