Entertainment

TV Actresses Fees: 'अनुपमा' की रुपाली गांगुली से लेकर 'ये है मोहब्बतें' की दिव्यंका त्रिपाठी तक, एक एपिसोड के लिए लाखों लेती हैं ये ऐक्ट्रेसेस

TV Actresses Fees
– फोटो : सोशल मीडिया

छोटे पर्दे की दुनिया में कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं, जो अपने अभिनय के दम पर किसी भी शो में चार चांद लगा देती हैं। इन अभिनेत्रियों के बीच विभिन्न तरह की होड़ लगी रही है। कभी बेहतरीन अदाकारी, कभी सोशल मीडिया एक्टिविटी, तो कभी हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस जैसे पैमानों पर इन हसीनाओं को तौला जाता है। आज हम भी इन्हें इनके द्वारा मांगी गई फीस के तराजू में तौलेंगे और आपको बताएंगे कि ये 9 अभिनेत्रियां एक एपिसोड के लिए कितनी फीस चार्ज करती हैं। आइए पढ़िए…

shivangi joshi
– फोटो : instagram

शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi)

कलर्स चैनल के शो ‘बालिका वधू 2’ में मुख्य भूमिका निभाने वाली शिवांगी जोशी एक एपिसोड के लिए तकरीबन 60 हजार रुपये की फीस लेती हैं। बता दें कि इससे पहले अभिनेत्री स्टार प्लस के ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में भी मुख्य भूमिका निभा चुकी हैं।

दृष्टि धामी (Drashti Dhami)

‘गीत हुई सबसे पराई’, ‘मधुबाला’ और ‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’ जैसे शो में नजर आ चुकी दृष्टि धामी एक एपिसोड के लिए करीब 65 से 70 हजार रुपये चार्ज करती हैं।

सुरभि ज्योति
– फोटो : इंस्टाग्राम

सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti)

‘सीरियल कुबूल है’ और ‘नागिन’ में मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री सुरभि ज्योति 70 से 75 हजार रुपये लेती हैं। बता दें कि अभिनेत्री ने गुल खान के सीरियल ‘इश्कबाज’ में भी अहम रोल अदा किया था।

nia sharma
– फोटो : instagram

निया शर्मा (Nia Sharma)

‘एक हजारों में मेरी बहना है’ और ‘जमाई राजा’ जैसे सुपरहिट शोज करने वाली अभिनेत्री निया शर्मा एक एपिसोड का 80 हजार रुपये चार्ज करती हैं। अभिनेत्री टीवी सीरियल्स के अलावा कई रिएलिटी शो का हिस्सा भी रह चुकी हैं। इसके साथ ही वह ओटीटी प्लेटफॉर्म में भी अपना हाथ आजमा चुकी हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: