फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के लिए हाल ही में जो काम यूट्यूबर गौरव तनेजा ने किया है, वह काम तो अब तक बड़े-बड़े फिल्म स्टार्स भी नहीं कर सके हैं। कश्मीरी हिंदुओं के दर्द ने इस समय सबको झकझोर कर रख दिया है। 32 साल पहले कश्मीर में कश्मीरी पंडितों पर जो अत्याचार हुआ था, उन्हें उनके घर से बेघर कर दिया गया था, इसपर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लगभग हर शख्स देखना चाहता है। वहीं दूसरी ओर एक तबका ऐसा भी है जिसके पास इतने पैसे नहीं हैं कि वह थियेटर में जाकर यह फिल्म देख सकें। न जानें कितने ऑटो वाले, रिक्शे वाले, रेहड़ी दुकानदार इस फिल्म को देखना चाहते हैं, लेकिन मजबूरी में नहीं देख सकते।
ऐसे गरीब लोगों के लिए गौरव तनेजा ने बहुत नेक काम किया है। उन्होंने ऐसे लोगों को फ्री में इस फिल्म को दिखाने के लिए 17 मार्च को दिल्ली में पूरा का पूरा सिनेमाहॉल बुक करा लिया है। फेमस यूट्यूबर ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा- दिल्ली के जो लोग इस फिल्म को देखना चाहते हैं, लेकिन टिकट खरीदने की क्षमता नहीं है, वह लोग 17 मार्च को दोपहर 1 बजे दिल्ली के जनकपुरी में सिनेमाहॉल में इस फिल्म को देख सकते हैं। ऐसे में गौरव तनेजा का ये निर्णय सराहनीय है।
‘द कश्मीर फाइल्स’ एक ऐसी फिल्म है, जिसकी बहुत तारीफ हो रही है। एक बड़ा तबका इस फिल्म के सपोर्ट में है, तो वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो फिल्म को प्रोपोगेंडा और भाजपा सरकार का वोट बैंक बता रहे हैं। अब तक भारत के 9 राज्यों ने इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। द कश्मीर फाइल्स फिल्म की सराहना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी की है।
इस फिल्म में 1990 के उस दौर की कहानी दिखाई गई है, जब लाखों की संख्या में कश्मीरी पंडितों को आतंकियों की धमकी के चलते अपने घर छोड़कर भागना पड़ा था। फिल्म में अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी जैसे अभिनेता लीड रोल में हैं। बीते हफ्ते रिलीज हुई ये फिल्म कई रिकॉर्ड तोड़ रही है। इसकी बढ़ती हुई लोकप्रियता देखते हुए स्क्रीनों की संख्या भी बढ़ा दी गई है।