टेलीविजन के मशहूर कॉमेडी सीरियल ‘द कपिल शर्मा शो’ में हर हफ्ते कई मशहूर कलाकार बतौर मेहमान नजर आते हैं। शो बीते कई समय से लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। ऐसे में मनोरंजन जगत की जानी-मानी हस्तियों के शो में शिरकत करने से इसमें चार चांद लग जाते हैं। इसी क्रम में इस हफ्ते शो में बतौर मेहमान नजर आएंगे टीवी के मशहूर टैलेंट रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट में बतौर जज नजर आ रहे सिंगर बादशाह, अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और मनोज मुंतशिर।
इस दौरान शो के होस्ट कपिल शर्मा शो में शिरकत करने वाले इन कलाकारों के कई राज भी खोलते नजर आएंगे। इतना ही नहीं इस दौरान अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी बादशाह के एक राज से नेशनल टीवी पर सबके सामने पर्दा उठाती भी नजर आएंगी। इतना ही नहीं इस दौरान शो में शिरकत करने वाले बादशाह के एक नए हुनर के बारे में भी दर्शकों को पता चलने वाला है।
दरअसल, बेहतरीन सिंगर और रैपर होने के साथ ही बादशाह शानदार मिमिक्री भी करते हैं। इस बारे में खुद अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने शो के दौरान जानकारी दी। सोनी चैनल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो के इस एपिसोड की एक वीडियो क्लिप शेयर की है।
सामने आई इस वीडियो में कपिल की रिक्वेस्ट पर बादशाह मिमिक्री करते नजर आ रहे हैं। दर्शन कपिल उनसे कहते हैं कि वह किसी की भी नकल कर के दिखाएं। जिसके बाद बादशाह तहलका फिल्म के डॉन्ग की नकल करते नजर आते हैं। इस दौरान बादशाह फिल्म तहलका में डॉन्ग की भूमिका निभाने वाले अमरीश पुरी का हिट डायलॉग बोलते नजर आए।
इसके अलावा शो में पहुंचे तीनों कलाकार कपिल शर्मा के साथ काफी मस्ती मजाक करते भी दिखाई दिए। शो का यह प्रोमो देख कहा जा सकता है कि इस सप्ताह आने वाला यह एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है। ऐसे में दर्शक बेसब्री से इस हफ्ते के अंत में प्रसारित होने वाले इस एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं।
विस्तार
टेलीविजन के मशहूर कॉमेडी सीरियल ‘द कपिल शर्मा शो’ में हर हफ्ते कई मशहूर कलाकार बतौर मेहमान नजर आते हैं। शो बीते कई समय से लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। ऐसे में मनोरंजन जगत की जानी-मानी हस्तियों के शो में शिरकत करने से इसमें चार चांद लग जाते हैं। इसी क्रम में इस हफ्ते शो में बतौर मेहमान नजर आएंगे टीवी के मशहूर टैलेंट रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट में बतौर जज नजर आ रहे सिंगर बादशाह, अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और मनोज मुंतशिर।
इस दौरान शो के होस्ट कपिल शर्मा शो में शिरकत करने वाले इन कलाकारों के कई राज भी खोलते नजर आएंगे। इतना ही नहीं इस दौरान अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी बादशाह के एक राज से नेशनल टीवी पर सबके सामने पर्दा उठाती भी नजर आएंगी। इतना ही नहीं इस दौरान शो में शिरकत करने वाले बादशाह के एक नए हुनर के बारे में भी दर्शकों को पता चलने वाला है।
Source link
Like this:
Like Loading...
badshah, Entertainment News in Hindi, igt, india’s got talent, india's got talent 2022, india's got talent judges, Kapil sharma, manoj muntashir, shilpa shetty, Television Hindi News, Television News in Hindi, the kapil sharma show, the kapil sharma show cast, the kapil sharma show season 3, इंडियाज गॉट टैलेंट, इंडियाज गॉट टैलेंट 2022, बादशाह, मनोज मुंतशिर, शिल्पा शेट्टी