स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रोहित राज
Updated Wed, 19 Jan 2022 07:03 PM IST
सार
भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है। सिंधु ने बुधवार (19 जनवरी) को पहले दौर के मुकाबले में तान्या हेमंत को हरा दिया। उन्होंने यह मुकाबला सीधे गेमों में जीत लिया।
पीवी सिंधु
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है। सिंधु ने बुधवार (19 जनवरी) को पहले दौर के मुकाबले में तान्या हेमंत को हरा दिया। उन्होंने यह मुकाबला सीधे गेमों में जीत लिया। 26 वर्षीय सिंधु ने लखनऊ में तान्या को एकतरफा मुकाबले में 21-9, 21-9 से हरा दिया। सिंधु को पिछले हफ्ते इंडिया ओपन के सेमीफाइनल में हार मिली थी।
बाबू बनारसी दास इंडोर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में तान्या पर सिंधु हमेशा भारी दिखीं। दोनों खिलाड़ियों ने पहले गेम में शानदार शुरुआत की, लेकिन सिंधु ने जल्द ही लय पकड़ ली। उन्होंने तान्या के खिलाफ पहला गेम आसानी से 21-9 से अपने नाम कर लिया। दूसरे गेम में उम्मीद थी कि तान्या वापसी कर मैच को रोमांचक बनाएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दूसरे गेम में भी स्कोर पहले गेम की तरह ही रहा। दूसरे गेम को 21-9 से अपने नाम कर सिंधु मैच में आसानी से जीत गईं।
दूसरे दौर में सिंधु का मुकाबला अमेरिका की लौरेन लैम से होगा। लौरेन ने पहले दौर में भारत की इरा शर्मा को तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में हराया। इरा ने मैच में शानदार शुरुआत की। उन्होंने पहला गेम 21-15 से अपने नाम कर लिया। इसके बाद दूसरे गेम में लौरेन ने वापसी की। उन्होंने 21-16 से जीतकर मैच को बराबरी पर ला दिया। तीसरे गेम को लौरेन ने 21-16 से अपने नाम कर मैच में शानदार जीत हासिल की।
दिन के एक अन्य मुकाबले में भारत की कनिका कानवाल ने जीत के साथ शुरुआत की। उन्होंने अमेरिका की दिशा गुप्ता को 21-15, 16-21, 21-6 से हरा दिया। इससे पहले मंगलवार (18 जनवरी) को एचएस प्रणॉय ने जीत के साथ शुरुआत की। लक्ष्य सेन थकान और समीर वर्मा चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं।