वृषभ राशि- सूर्य देव का गोचर आपकी राशि में दशम भाव में होने वाला है। कुंडली का दशम भाव कर्म और करियर से संबंधित होता है। इससे नौकरी करने वालों के लिए नई नौकरी के अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं। प्रमोशन मिलने की ज्यादा संभावना है। आपको कोई नई जिम्मेदारी भी मिल सकती है जिससे आपके करियर में ग्रोथ के संकेत हैं। व्यापार में अच्छा मुनाफा मिलने के संकेत दिखाई दे रहा है। परिवार के सदस्यों से आपको अच्छा सहयोग प्राप्त होगा।
मिथुन राशि- 13 फरवरी को सूर्य का गोचर आपकी राशि से नवम यानी भाग्य भाव में गोचर से इस राशि के जातकों के भाग्य में जबरदस्त इजाफा देखने को मिलेगा। काम के सिलसिले में आपको यात्राएं करनी पड सकती है जिसमें आपको लाभ मिलने के संकेत हैं। धर्म के प्रति आपका रूझान बढ़ेगा। धन लाभ होने के संकेत हैं। आपको किसी संपत्ति के सौदे को लेकर फायदा मिल सकता है। किसी बड़े पद पर आपको काम करने का मौका मिल सकता है।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातको के लिए सूर्य का कुंभ राशि में गोचर किसी वरदान से कम नहीं है। आपके काम करने की कार्यक्षेत्र में आपको फायदा मिल सकता है। धन लाभ होने की प्रबल संभावना दिखाई दे रहा है। व्यापार में आपकी योजनाएं सफल रहेंगी जिसका फायदा आपको मुनाफे तौर पर मिल सकता है।