बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Tue, 04 Jan 2022 09:30 AM IST
सार
Stock Market Open On Green Mark: बीएसई के 30 शेयरों वाले सूचकांक सेंसेक्स ने 167.49 अंक या 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 59350.71 पर कारोबार शुरू किया। वहीं दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी भी 17600 से ऊपर के साथ सकारात्मक स्तर पर खुला।
सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बीएसई के 30 शेयरों वाले सूचकांक सेंसेक्स ने 167.49 अंक या 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 59350.71 पर कारोबार शुरू किया। वहीं दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी भी 17600 से ऊपर के साथ सकारात्मक स्तर पर खुला। निफ्टी 48.10 अंक या 0.27 फीसदी की शुरुआती बढ़त लेते हुए 17673.80 के स्तर पर खुला था।
बाजार खुलने के साथ ही लगभग 1808 शेयरों में तेजी आई है, 309 शेयरों में गिरावट आई है, जबकि 71 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी पर एनटीपीसी, टाटा स्टील, मारुति सुजुकी, एक्सिस बैंक और बजाज फिनसर्व प्रमुख लाभ में थे, जबकि टाटा मोटर्स, आयशर मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस और एचडीएफसी गिरावट वाले शेयरों में शामिल थे।
विस्तार
सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बीएसई के 30 शेयरों वाले सूचकांक सेंसेक्स ने 167.49 अंक या 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 59350.71 पर कारोबार शुरू किया। वहीं दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी भी 17600 से ऊपर के साथ सकारात्मक स्तर पर खुला। निफ्टी 48.10 अंक या 0.27 फीसदी की शुरुआती बढ़त लेते हुए 17673.80 के स्तर पर खुला था।
बाजार खुलने के साथ ही लगभग 1808 शेयरों में तेजी आई है, 309 शेयरों में गिरावट आई है, जबकि 71 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी पर एनटीपीसी, टाटा स्टील, मारुति सुजुकी, एक्सिस बैंक और बजाज फिनसर्व प्रमुख लाभ में थे, जबकि टाटा मोटर्स, आयशर मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस और एचडीएफसी गिरावट वाले शेयरों में शामिल थे।
Source link
Like this:
Like Loading...
Bazar Hindi News, Bazar News in Hindi, bse, Business News in Hindi, india news, news in hindi, nifty rise, nse, sensex jumps, sensex news, share market, share market news, share market open, share market opened on green mark, Stock market, stock market latest update, एनएसई, निफ्टी, बीएसई, शेयर बाजार, शेयर बाजार खुला, सेंसेक्स