टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 06 Dec 2021 02:22 PM IST
सार
Starlink इंडिया के प्रमुख संजय भार्गव ने लिंकडिन पर स्टारलिंक के कनेक्शन की कीमत के बारे में पोस्ट शेयर किया है। संजय भार्गव के पोस्ट के मुताबिक Starlink के कनेक्शन के लिए ग्राहकों को 1,58,000 रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं
ख़बर सुनें
विस्तार
Starlink इंडिया के प्रमुख संजय भार्गव ने लिंकडिन पर स्टारलिंक के कनेक्शन की कीमत के बारे में पोस्ट शेयर किया है। संजय भार्गव के पोस्ट के मुताबिक Starlink के कनेक्शन के लिए ग्राहकों को 1,58,000 रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं, हालांकि यह कीमत सालाना और पहले साल के लिए होगी। दूसरे साल में प्लान की कीमत 1,15,000 रुपये हो जाएगी।
Starlink की डिवाइस के साथ और मासिक कनेक्शन की कीमत करीब 45,000 रुपये हो सकती है। स्टारलिंक की डिवाइस की कीमत करीब 499 डॉलर यानी करीब 37,400 रुपये होगी। इसके अलावा इंटरनेट प्लान की कीमत के लिए 99 डॉलर यानी करीब 7,425 रुपये खर्च करने होंगे। इस तरह एक महीने के प्लान की कीमत करीब 45,000 रुपये तक पहुंच जाएगी, हालांकि डिवाइस के लिए आपको हर महीने पैसे खर्च नहीं करने होंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Starlink को अभी तक भारत में इंटरनेट के लिए लाइसेंस नहीं मिला है। रिपोर्ट के मुताबि कंपनी 31 जनवरी 2022 से पहले लाइसेंस के लिए अप्लाई करेगी। यदि लाइसेंस मिलने में कोई अड़ंगा नहीं आता है तो कमर्शियल तौर पर स्टारलिंक के इंटरनेट की शुरुआत अप्रैल 2022 से हो जाएगी।
साल 2022 तक कंपनी की प्लानिंग देशभर में 2,00,000 लाख टर्मिनल इंस्टॉल करने की है। भारतीय बाजार में Starlink का मुकाबला ब्रॉडबैंड मार्केट में जियो फाइबर, एयरटेल ब्रॉडबैंड और टाटा ब्रॉडबैंड से होगा। रिलायंस जियो ने 2019 में अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस को जिया फाइबर के नाम से लॉन्च की है।
