बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत बड़े-बड़े सपने देखा करते थे, और उन्हें पूरा करने के लिए अथक प्रयास भी किया करते थे। उन्होंने इन सपनों की हस्तलिखित सूची भी तैयार की थी। जिसे अभिनेता ने दो साल पहले सितंबर माह में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की थी। अभिनेता ने ट्विटर पर हस्तलिखित नोट्स में अपने 50 सपनों की बकेट लिस्ट साझा की, जिसमें कुछ व्यक्तिगत लक्ष्य और परोपकार शामिल थे। इस लिस्ट में जहाज उड़ाना सीखने से लेकर पौधे लगाना और महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए तैयार करने जैसी कई महत्वपूर्ण चीजें शामिल थीं। आई आज सुशांत सिंह राजपूत के 36वीं बर्थ एनिवर्सरी पर जानते हैं कि उनके कौन-से सपने पूरे हुए और कौन-से रह गए अधूरे। पढ़िए…
वे 11 सपने जो सुशांत कर चुके थे पूरे
1.प्लेन उड़ाना
2018 में, अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर अपने पुराने पोस्ट डिलीट करने से पहले, अपने नए कौशल को दिखाते हुए एक वीडियो साझा किया था। “लविंग माय ड्रीम 1/150! ‘एक उड़ान लाइसेंस प्राप्त करने जा रहा हूं !!’ इस सुंदर उड़ान को खरीदने जा रहा हूं (बोइंग 737 फिक्स्ड बेस फ्लाइट सिम्युलेटर) ताकी मैं अपने 150 सपनों में से पहले सपने को जी पाऊं।
सुशांत, आयरन मैन ट्रायथलॉन/मैराथन में भाग लेना चाहते थे। उन्होंने अगस्त 2018 में अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक वीडियो साझा किया था। उन्होंने लिखा, “#ड्रीम 3/150 आयरनमैन ट्रायथलॉन डे 2 वार्मअप- एक स्किप-रस्सी का वेरिएशन; प्रक्रिया- 1.गैमिफिकेशन 2.बायोमिमिक; वीडियो की फ्रेम स्पीड – सामान्य 24fps; कल: आंखें बंद करके इसी वेरिएशन का वेरिएशन करने की कोशिश करेंगे। लिविंग माय ड्रीम, लविंग माय ड्रीम।”
इन 9 सपनों को भी जी चुके थे सुशांत
- बाएं हाथ से क्रिकेट मैच खेलना
- सर्न पर जाना
- तीरंदाज बनना
- सेनोट्स में तैरने का सपना
- अपने कॉलेज जाकर एक शाम बिताना
- एक शक्तिशाली दूरबीन के माध्यम से एंड्रोमेडा को देखना
- ब्लू होल में जाकर तैरना
- डिज्नीलैंड पार्क जाना
- सिमेटिक्स का प्रयोग करना
अधूरे रह गए 39 सपने
– मोर्स कोड सीखना
– बच्चों को स्पेस के बारे में सीखने में मदद करना
– सुशांत सिंह राजपूत किसी टेनिस के चैंपियन के साथ मैच खेलना चाहते थे
– फ्लोर क्लैप पुशअप्स करना
– एक हफ्ते तक चन्द्रमा, मंगल, बृहस्पति और शनि ग्रह को घूमते हुए देखना
– डबल स्लिट एक्सपेरिमेंट को एक बार करके देखना
– हज़ार पेड़ लगाना सपना
– 100 बच्चों को नासा वर्कशॉप के लिए भेजना
– कैलाश में मेडिटेशन करना सपना
– चैंपियन क साथ पोकर खेलना सपना
– किताब लिखना
– ध्रुवीय रोशनी को देखते हुए पेंट करना
– नासा का एक और वर्कशॉप अटेंड करना सपना
– छह महीने के भीतर सिक्स पैक एब्स बनाना
– जो लोग नहीं देख सकते उन्हें कोडिंग सिखाना
– जंगल में एक सप्ताह गुज़ारना सपना
– वैदिक ज्योतिषशास्त्र को समझना
– लीगो की लैब देखने जाना
– एक घोड़ा पालना
– दस तरह के डांस फॉर्म सीखना
– फ्री एजुकेशन के लिए काम करना
– क्रिया योग सीखना
– महिलाओं की स्वरक्षा की ट्रेनिंग के लिए मदद करना
– एक सक्रिय ज्वालामुखी को कैमरे में कैद करना सपना
– खेती सीखें
– डदस डांस फॉर्म को सीखना
– रेसनिक-हेलिडे की मशहूर भौतिकी की किताब पढ़ना
– पॉलिनेसियन एस्ट्रोनॉमी को समझना
– अपने मशहूर पचास गानों को गिटार पर बजाना सीखना
– चैंपियन के साथ शतरंज खेलना
– लैंबर्गिनी खरीदना
– वियना के सेंट स्टिफ़न कैथेड्रेल जाना
– इंडियन डिफ़ेंस फोर्सेज़ के लिए बच्चों को तैयार करना
– स्वामी विवेकानंद पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाना
– सर्फिंग करना
– आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस पर काम करना
– ब्राजील की डांस और मार्शल आर्ट फॉर्म सीखना
– ट्रेन में बैठकर पूरा यूरोप घूमना.