कलर्स का आगामी फिक्शन शो ‘स्पाई बहू’, सेजल नाम की एक जासूस और एक युवा लड़के योहान की अनोखी प्रेम कहानी है, जिस पर आतंकवादी होने का शक है।
प्रेम कहानियां खूबसूरत और प्रेरणा देने वाली, दोनों ही होती हैं। लेकिन, कई बार रहस्य और राज में फंस जाती है। कलर्स का आगामी फिक्शन शो ‘स्पाई बहू’, सेजल नाम की एक जासूस और एक युवा लड़के योहान की अनोखी प्रेम कहानी है, जिस पर आतंकवादी होने का शक है। ऐसा शक है कि वह लड़का आतंकवादी है। किस्मत से दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है लेकिन आंखों से जो नजर आता है यहां उससे कहीं ज्यादा है। सेजल और योहान दोनों ही कुछ छुपा रहे हैं और जोखिम उठाने को तैयार हैं, जिससे उनका रिश्ता या तो बनेगा या टूटेगा। इस कहानी में सेजल की दमदार भूमिका निभाएंगी सना सैय्यद। वहीं, खूबसूरत नौजवान सेहबान अजीम को मिला है कहानी में संदिग्ध आतंकवादी योहान का किरदार।
सेजल की लीड भूमिका निभाने के बारे में सना सैय्याद कहती हैं, ”एक जासूस की भूमिका निभाना और इस तरह के अनूठे कॉन्सेप्ट का हिस्सा बनना, किसी सपने से कम नहीं। मेरा किरदार सेजल नाम की एक लड़की का है जो बाहर से चुलबुली दिखती है; और वह अपने मिशन को कामयाब करने का पक्का इरादा कर चुकी है। इस बात से मैं बहुत खुश हूं कि मैं एक शानदार शो में लीड भूमिका निभा पाऊंगी। मुझे इस बात की उम्मीद है कि दर्शकों को उसे पूरे एक्शन में देखने में मजा आने वाला है।”
इस शो के बारे में सेहबान अजीम कहते हैं, “जब मुझे ‘स्पाई बहू’ की कहानी और मेरे किरदार के बारे में बताया तो मैं पूरी तरह हैरान रह गया योहान का मेरा जो किरदार है उसकी पर्सनालिटी और अंदाज में कई सारी लेयर्स हैं। कहानी में वह जो रहस्यमयी माहौल लेकर आता है वह मुझे पसंद है। वह इस बेहतरीन कहानी में काफी गहराई से बुना गया है! मुझे इस नये रोमांचक सफर का बेसब्री से इंतजार है।“
विस्तार
प्रेम कहानियां खूबसूरत और प्रेरणा देने वाली, दोनों ही होती हैं। लेकिन, कई बार रहस्य और राज में फंस जाती है। कलर्स का आगामी फिक्शन शो ‘स्पाई बहू’, सेजल नाम की एक जासूस और एक युवा लड़के योहान की अनोखी प्रेम कहानी है, जिस पर आतंकवादी होने का शक है। ऐसा शक है कि वह लड़का आतंकवादी है। किस्मत से दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है लेकिन आंखों से जो नजर आता है यहां उससे कहीं ज्यादा है। सेजल और योहान दोनों ही कुछ छुपा रहे हैं और जोखिम उठाने को तैयार हैं, जिससे उनका रिश्ता या तो बनेगा या टूटेगा। इस कहानी में सेजल की दमदार भूमिका निभाएंगी सना सैय्यद। वहीं, खूबसूरत नौजवान सेहबान अजीम को मिला है कहानी में संदिग्ध आतंकवादी योहान का किरदार।