टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 04 Mar 2022 11:04 AM IST
सार
Galaxy F23 5G के साथ स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर मिलेगा। गैलेक्सी एफ सीरीज का यह पहला फोन होगा जिसमें स्नैपड्रैगन प्रोसेसर मिलेगा।
ख़बर सुनें
विस्तार
Galaxy F23 5G 2022 में सैमसंग की F सीरीज के तहत लॉन्च होने वाला पहला फोन होगा। Galaxy F23 5G के साथ स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर मिलेगा। गैलेक्सी एफ सीरीज का यह पहला फोन होगा जिसमें स्नैपड्रैगन प्रोसेसर मिलेगा।
इसके अलावा सैमसंग के इस फोन में फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोन के साथ गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलेगा। गैलेक्सी एफ सीरीज का यह पहला फोन होगा जो गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ लॉन्च होगा।
फ्लिपकार्ट के प्रोडक्ट पेज के मुताबिक फोन में तीन रियर कैमरे मिलेंगे और इसमें वाटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले होगी। फोन में टाईप-सी चार्जिंग पोर्ट के अलावा 3.5एमएम का हेडफोन जैक भी मिलेगा। फोन में पावर और वॉल्यूम बटन राइट में मिलेंगे, जबकि सिम कार्ड ट्रे को लेफ्ट में जगह मिली है। Galaxy F23 5G की कीमत 25,000-30,000 रुपये के बीच हो सकती है।
बता दें कि सैमसंग ने हाल ही में गैलेक्सी एस22 सीरीज को पेश किया है। Galaxy S22 सीरीज के तहत तीन फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं जिनमें Samsung Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra शामिल हैं। इनमें से Galaxy S22 Ultra नाम और परफॉर्मेंस दोनों के लिहाज से बड़ा फ्लैगशिप है। गैलेक्सी एस22 सीरीज के साथ सैमसंग ने पहली बार एस पेन का सपोर्ट दिया है। एस पेन का सपोर्ट Galaxy S22 Ultra में ही दिया गया है।
