टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 06 Dec 2021 04:15 PM IST
सार
Galaxy A03 Core की कीमत 7,999 रुपये रखी गई है। Galaxy A03 Core को एक ही वेरियंट में पेश किया गया है जो कि 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला है। Galaxy A03 Core की बिक्री सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर और तमाम रिटेल स्टोर से शुरू हो गई है।
ख़बर सुनें
विस्तार
Samsung Galaxy A03 Core की कीमत
Galaxy A03 Core की कीमत 7,999 रुपये रखी गई है। Galaxy A03 Core को एक ही वेरियंट में पेश किया गया है जो कि 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला है। Galaxy A03 Core की बिक्री सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर और तमाम रिटेल स्टोर से शुरू हो गई है।
Samsung Galaxy A03 Core की स्पेसिफिकेशन
सैमसंग Galaxy A03 Core में 6.5 इंच की इनफिनिटी वी डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन HD+ है। फोन में Unisoc SC9863A प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन को एंड्रॉयड गो एडिशन के साथ पेश किया गया है।
Samsung Galaxy A03 Core का कैमरा
Galaxy A03 Core में सिंगल रियर और सिंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है। Galaxy A03 Core में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.0 है। वहीं फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। रियर कैमरे के साथ फ्लैश लाइट दी गई है।
Samsung Galaxy A03 Core की बैटरी
सैमसंग के इस फोन में 5000mAh की बैटरी है। फोन के साथ कोई फास्ट चार्जिंग नहीं है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, सिंगल बैंड Wi-Fi 802.11 b/g/n, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ v4.2, 3.5mm का हेडफोन जैक, जीपीएस, चार्जिंग पोर्ट और ग्लोनास है।
