Movie Review
रॉकेट ब्वॉयज
कलाकार
जिम सर्भ
,
इश्वाक सिंह
,
रेजिना कसांड्रा
,
सबा आजाद
,
दिब्येंदु भट्टाचार्य
,
रजित कपूर
,
नमित दास
और
अर्जुन राधाकृष्णन
लेखक
अभय कोराने
,
अभय पन्नू
और
कौसर मुनीर
निर्देशक
अभय पन्नू
निर्माता
रॉय कपूर फिल्म्स
और
एम्मे एंटरटेनमेंट
ओटीटी
सोनी लिव
दो लड़के हैं। अमीर खानदान से हैं। विदेश में पढ़ते हैं। द्वितीय विश्व युद्ध छिड़ जाता है। दोनों वापस घर आते हैं। देश के हालात पर दुखी होते हैं। और, क्या करते हैं? कभी दूसरों को पढ़ाते हैं। कभी खुद पढ़ते हैं। आपस में लड़ते हैं। खूब झगड़ते हैं। बीच सड़क बस रोककर मोहब्बत का इजहार करते हैं। दिल से जिसे चाहा, उसकी शादी किसी और से हो जाए तो बाराती बनकर पहुंचते हैं। मिलों में कपड़ा उत्पादन बढ़ाने के लिए अपने मिल मालिक पिता से भी भिड़ जाते हैं। और, पिता को किसी तेज गेंदबाज पर गुमान हो तो उसका ऑटोग्राफ लाकर उन्हें खुश करने की कोशिश भी करते हैं। जी हां, ये ऐसे दो लड़के हैं, जिनमें से एक देश के उस वक्त के प्रधानमंत्री को भाई कहकर बुलाता है। और, दूसरा देश का पहला रॉकेट उडाता है। ‘रॉकेट ब्वॉयज’ वेब सीरीज का पहला सीजन एक ऐसी रूमानी, रोमांचक और रोचक कहानी है जिसे देख आपका दिल झूम उठेगा। यूं लगेगा, आप दुनिया का नक़्शा बदलने के दौर की नहीं, इश्क़ के इल्म बनने के दौर की कहानी देख रहे हैं।