बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Wed, 12 Jan 2022 06:34 PM IST
सार
देश के आम लोगों को महंगाई के मोर्चे पर एक बार फिर से तगड़ा झटका लगा है। दिसंबर महीने में खुदरा महंगाई दर में बड़ा इजाफा हुआ है। यह पिछले महीने के 4.91 फीसदी से बढ़कर 5.59 फीसदी हो गई है।
देश के आम लोगों को महंगाई के मोर्चे पर एक बार फिर से तगड़ा झटका लगा है। दिसंबर महीने में खुदरा महंगाई दर में बड़ा इजाफा हुआ है। यह पिछले महीने के 4.91 फीसदी से बढ़कर 5.59 फीसदी हो गई है। यह पांच माह का उच्च स्तर है।
सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक नवंबर में जहां खुदरा महंगाई दर 4.91 फीसदी थी, तो वहीं दिसंबर में ये आंकड़ा बढ़कर 5.59 फीसदी के स्तर पर जा पहुंचा है। महंगाई पर काबू पाने के तमाम प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं और आम जनता पर महंगाई का बोझ बढ़ता ही जा रहा है। खाने के तेल, महंगी साग-सब्जियों और महंगे पेट्रोल, डीजल के अलावा बिजली के बढ़ती कीमतों के कारण दिसंबर महीने में खुदरा महंगाई दर में बड़ी बढ़ोतरी देखी जा रही है। केंद्र सरकार ने सांख्यिकी मंत्रालय ने ये आंकड़े जारी किए हैं।
विस्तार
देश के आम लोगों को महंगाई के मोर्चे पर एक बार फिर से तगड़ा झटका लगा है। दिसंबर महीने में खुदरा महंगाई दर में बड़ा इजाफा हुआ है। यह पिछले महीने के 4.91 फीसदी से बढ़कर 5.59 फीसदी हो गई है। यह पांच माह का उच्च स्तर है।
सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक नवंबर में जहां खुदरा महंगाई दर 4.91 फीसदी थी, तो वहीं दिसंबर में ये आंकड़ा बढ़कर 5.59 फीसदी के स्तर पर जा पहुंचा है। महंगाई पर काबू पाने के तमाम प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं और आम जनता पर महंगाई का बोझ बढ़ता ही जा रहा है। खाने के तेल, महंगी साग-सब्जियों और महंगे पेट्रोल, डीजल के अलावा बिजली के बढ़ती कीमतों के कारण दिसंबर महीने में खुदरा महंगाई दर में बड़ी बढ़ोतरी देखी जा रही है। केंद्र सरकार ने सांख्यिकी मंत्रालय ने ये आंकड़े जारी किए हैं।
Source link
Like this:
Like Loading...
Business Diary Hindi News, Business Diary News in Hindi, Business News in Hindi, consumer price index, cpi, december 2021 cpi data, india news, inflation, inflation latest news update, inflation news, news in hindi, आम आदमी को झटका, खुदरा महंगाई दर, खुदरा महंगाई बढ़़ी