Redmi 10 के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है।
Redmi 10 को रेडमी इंडिया ने हाल ही में बजट फोन की चाहत रखने वालों के लिए पेश किया है। Redmi 10, Redmi 9 का अपग्रेडेड वर्जन है। Redmi 10 में वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा फोन में डुअल रियर कैमरा है। इसके अलावा रेडमी के इस फोन में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर है। आज यानी 24 मार्च को Redmi 10 की पहली सेल है। Redmi 10 का मुकाबला भारतीय बाजार में Realme C35, Motorola Moto E40, Tecno Spark 8 Pro और Samsung Galaxy M21 2021 जैसे फोन से होगा। आइए फटाफट रिव्यू में जानते हैं कि इस फोन में आफको क्या-क्या मिलेगा?
डिजाइन के मामले में फोन अच्छा है। रियर कैमरे की डिजाइन यूनिक है जो कि किसी का भी ध्यान आकर्षित करेगी। रियर कैमरे के साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो कि थोड़ा ऊंचा है। डिजाइन के मामले में तो बढ़िया है लेकिन इस्तेमाल के दौरान फिंगरप्रिंट तक पहुंचने परेशानी होती है। बैक पैनल प्लास्टिक का है और उसपर पैटर्न है जिसकी वजह से अच्छी ग्रिपिंग बनती है। इस बार रेडमी ने इस फोन के साथ बॉक्स में कवर नहीं दिया है।
बॉक्स में आपको एक एडाप्टर, एक टाईप-सी केबल और यूजर मैनुअल के साथ सिम कार्ड इजेक्टर पिन मिलता है। सभी बटन राइट में दिए गए हैं। लेफ्ट में सिर्फ सिम कार्ड ट्रे है। नीचे की ओर स्पीकर, टाईप-सी पोर्ट है और ऊपर में हेडफोन जैक को जगह मिली है। फोन को मिडनाइट ब्लैक, पैसिफिक ब्लू और कैरिबियन ग्रीन कलर में खरीदा जा सकेगा। हमारे पास रिव्यू के लिए कैरिबियन ग्रीन कलर था।
इसमें 6.7 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसकी ब्राइटनेस 400 निट्स है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है। रेडमी के इस बजट स्मार्टफोन के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है और डिस्प्ले पैनल LCD का है। वीडियो देखने और हल्के गेमिंग के लिए डिस्प्ले के साथ कोई दिक्कत नहीं है।
कलर्स अच्छे हैं और स्क्रॉल भी बढ़िया है। डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। ब्राइटनेस कम होने के कारण सीधी धूप में थोड़ी दिक्कत होती है। ओवरऑल अपनी कीमत में डिस्प्ले अच्छी है। बड़ी डिस्प्ले की चाहत रखने वालों को फोन पसंद आएगा।
Redmi 10 में एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 13.0.3 है। इसके अलावा Redmi 10 में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए Adreno 610 GPU और 6 जीबी तक LPDDR4X रैम के साथ 128 जीबी तक की स्टोरेज है। फोन में 2 जीबी वर्चुअल रैम भी है यानी जरूरत पड़ने पर इसमें 8 जीबी तक रैम का इस्तेमाल किया जा सकता है।
फोन को फरवरी 2022 का सिक्योरिटी पैच मिल चुका है। यूजर इंटरफेस अच्छा है। स्पेशल फीचर्स के तौर पर गेम टर्बो, वीडियो टूलबॉक्स (वीडियो देखने के दौरान स्पेशल इफेक्ट मिलेंगे), फ्लॉटिंग विंडो और लाइट मोड मिलते हैं। लाइट मोड में फोन के आइकन और टेक्स्ट बड़े हो जाएंगे। इस मोड में बैटरी लाइफ भी बढ़ जाएगी।
कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट है।
कैमरे के साथ फ्लैश लाइट है। सेल्फी के लिए Redmi 10 में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है।
कैमरे के साथ प्रो, पोट्रेट, नाइट, स्लो मोशन, टाइम लैप्स और शॉर्ट वीडियो जैसे मोड मिलते हैं। कैमरे के साथ मूवी फ्रेम और प्रो कलर मोड भी मिलता है।
रियर कैमरे से आप फुल एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। रियर कैमरे की तस्वीरें अपनी कीमत के हिसाब से सही हैं, लेकिन फ्रंट में कलर्स की कमी नजर आती है।
Redmi 10 में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS, USB Type-C और 3.5mm हेडफोन जैक के साथ बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। Redmi 10 में 6000mAh की बैटरी है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है, हालांकि बॉक्स में 10W का ही चार्जर मिलेगा। बैटरी के साथ बैटरी सेवर और अल्ट्रा बैटरी सेवर जैसे दो मोड भी मिलते हैं।