बिग बॉस का 15वां सीजन हाल ही खत्म हुआ है। इसमें घरवालों के बीच खूब लड़ाई झगड़े देखने को मिले तो वहीं कुछ नए रिश्ते भी बने। इसमें रश्मि देसाई और उमर रियाज का नाम भी शामिल है। हाल ही में हुई शमिता शेट्टी की बर्थडे पार्टी में रश्मि देसाई और उमर रियाज एक साथ हाथों में हाथ डाले पहुंचे। दोनों बेशक एक दूसरे को अपना दोस्त बताते हों लेकिन उनकी तस्वीरें कुछ और ही कह रही हैं।
रश्मि का हाथ थामे दिखे उमर
अभिनेत्री और बिग बॉस की कटेस्टेंट रही शमिता शेट्टी ने अपने दोस्तों के लिए अपने बर्थडे की पार्टी रखी थी, जिसमें उनके बिग बॉस के घर के दोस्त भी मौजूद रहे। ऐसे में यहां रश्मि देसाई और उमर रियाज भी पहुंचे। उनका ये अंदाज देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
रश्मि ने रियाज के साथ दिए पोज
यहां पहुचते ही फोटोग्राफर्स ने रश्मि और रियाज को घेर लिया, जिसे देखकर अभिनेत्री शर्म से लाल हो गई थीं। लेकिन फिर उन्होंने रियाज के साथ फोटोग्राफर्स को पोज दिए और उनसे बात भी की।
तस्वीरें हो रहीं वायरल
दोनों की साथ की तस्वीरें वायरल हो गईं हैं। इन तस्वारों में रश्मि ने वाइट कलर की ऑफशोल्डर बॉडी फिट ड्रेस पहनी हुई है, जिसके साथ उन्होंने रेड कलर का स्लिंग बैग भी ले रखा था। वहीं उमर ने भी वाइट शर्ट के साथ डेनिम पहनी थी। दोनों ने कलर मैचिंग करके ऑउटफिट्स पहने थे, जिससे ये दोनों कपल गोल्स देते नजर आ रहे थे।
सिर्फ दोस्त हैं उमर
बिग बॉस के घर में रश्मि अपने और उमर के रिश्ते पर बड़ा बयान दे चुकी हैं। उन्होंने दावा किया था कि वह और उमर रियाज केवल अच्छे दोस्त हैं। लेकिन इन वायरल होती तस्वीरों के बाद फैंस उनकी इस बात को मानने को तैयार नहीं हैं।
