एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा चौधरी
Updated Thu, 07 Apr 2022 10:32 PM IST
सार
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर इन दिनों अपनी आने वाले फिल्म ‘जर्सी’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी दौरान एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को लेकर पूछे गए सवाल पर शाहिद कपूर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर इन दिनों अपनी आने वाले फिल्म ‘जर्सी’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ मृणाल ठाकुर दिखाई देंगी। हाल ही में मृणाल और शाहिद अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए दिल्ली आए थे। इसी दौरान एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को लेकर पूछे गए सवाल पर शाहिद कपूर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इन दिनों रणबीर और आलिया अपनी शोदी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।
खबरों की मानें तो रणबीर और आलिया 17 अप्रैल को सात फेरे लेंगे और शादी के फंक्शन 13 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे। जब इंटरव्यू के दौरान शाहिद कपूर से पूछा गया कि वह अपनी को-स्टार आलिया भट्ट को उनकी शादी के लिए क्या मैसेज देना चाहते हैं। इस पर अभिनेता ने कहा कि मैं इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहता, जब तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हो जाती। अभी तो मीडिया में अफवाहें फैल रही हैं, तो इन्हें यहीं तक रहने दें।
रिपोर्ट्स के मुताबिक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आरके हाउस में सात फेरे लेने वाले हैं। दोनों ने नीतू कपूर और ऋषि कपूर के वेडिंग वेन्यू को ही चुना है। वहीं, यह भी खबरें आ रही हैं कि आलिया और रणबीर शादी के बाद नीतू कपूर और ऋषि कपूर की तरह लंगर का भी आयोजन करेंगे। जैसे की उन्होंने अपनी शादी में किया था।
आपको बता दें कि पहले जहां खबरें आई थीं कि रणबीर और आलिया शादी के बाद हनीमून पर नहीं जाएंगे, क्योंकि दोनों अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। वहीं अब दावा किया जा रहा है कि कपल शादी के बाद स्विट्जरलैंड जा सकता है। ऐसा इसलिए कहा जा रही है क्योंकि शादी के बाद आलिया फिल्म ‘रॉकी और रानी’ की शूटिंग के लिए स्विट्जरलैंड जाने वाली हैं, तो ऐसे में रणबीर भी उनके साथ जा सकते हैं।
विस्तार
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर इन दिनों अपनी आने वाले फिल्म ‘जर्सी’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ मृणाल ठाकुर दिखाई देंगी। हाल ही में मृणाल और शाहिद अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए दिल्ली आए थे। इसी दौरान एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को लेकर पूछे गए सवाल पर शाहिद कपूर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इन दिनों रणबीर और आलिया अपनी शोदी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।
खबरों की मानें तो रणबीर और आलिया 17 अप्रैल को सात फेरे लेंगे और शादी के फंक्शन 13 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे। जब इंटरव्यू के दौरान शाहिद कपूर से पूछा गया कि वह अपनी को-स्टार आलिया भट्ट को उनकी शादी के लिए क्या मैसेज देना चाहते हैं। इस पर अभिनेता ने कहा कि मैं इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहता, जब तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हो जाती। अभी तो मीडिया में अफवाहें फैल रही हैं, तो इन्हें यहीं तक रहने दें।
रिपोर्ट्स के मुताबिक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आरके हाउस में सात फेरे लेने वाले हैं। दोनों ने नीतू कपूर और ऋषि कपूर के वेडिंग वेन्यू को ही चुना है। वहीं, यह भी खबरें आ रही हैं कि आलिया और रणबीर शादी के बाद नीतू कपूर और ऋषि कपूर की तरह लंगर का भी आयोजन करेंगे। जैसे की उन्होंने अपनी शादी में किया था।
आपको बता दें कि पहले जहां खबरें आई थीं कि रणबीर और आलिया शादी के बाद हनीमून पर नहीं जाएंगे, क्योंकि दोनों अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। वहीं अब दावा किया जा रहा है कि कपल शादी के बाद स्विट्जरलैंड जा सकता है। ऐसा इसलिए कहा जा रही है क्योंकि शादी के बाद आलिया फिल्म ‘रॉकी और रानी’ की शूटिंग के लिए स्विट्जरलैंड जाने वाली हैं, तो ऐसे में रणबीर भी उनके साथ जा सकते हैं।
We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website. If you continue to use this site we will assume that you are happy with it.Ok