Raktanchal 2 Release: एमएक्स प्लेयर की सबसे लोकप्रिय वेबसीरीज में से एक रक्तांचल का नया सीजन एक बार फिर दर्शकों के मनोरंजन के लिए तैयार है। पूर्वांचल की अपराध और सियासत की कहानी को वेब सीरीज ‘रक्तांचल’ के दूसरे सीजन में दिखाया जाएगा। ‘रक्तांचल’ के दूसरे सीजन में निकितिन धीर, क्रांति प्रकाश झा, माही गिल लीड रोल में हैं। रीतम श्रीवास्तव निर्देशित ‘रक्तांचल’ के दूसरे सीजन के कुल नौ एपीसोड होंगे। इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं रक्तांचल 2 से जुड़ी हर जानकारी…
कब रिलीज होगा- ‘रक्तांचल’ का दूसरे सीजन आप 11 फरवरी रात 12 बजे से देख सकते हैं।
कहां रिलीज होगी- पहले सीजन की तरह इसे भी आप एमएक्स प्लेयर पर बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं। इसके लिए आपके मोबाइल में एमएक्स प्लेयर एप होना जरूरी है। जाहिर है सीरीज मुफ्त में देखे वालों को बीच बीच में विज्ञापन भी देखने होंगे। हां, बिना विज्ञापनों के भी एमएक्स प्लेयर वेब सीरीज दिखाता है, लेकिन उसके लिए पैसे लिए जाते हैं।
अपराध कथा ‘रक्तांचल 2’ में निकितिन धीर, क्रांति प्रकाश झा, माही गिल, आशीष विद्यार्थी और करण पटेल आदि अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। यह सीरीज उत्तर प्रदेश में 90 के दशक की शुरुआत में घटी सच्ची घटनाओं से प्रेरित बताई जा रही है। उन दिनों उत्तर प्रदेश में अलग अलग राजनीतिक दलों के बीच चल रहे खेल को ये सीरीज काफी सांकेतिक तरीके से दर्शाती है। इसकी पंचलाइन में कहा गया है, ”रणनीति नहीं, राजनीति होगी”। इस वेब सीरीज के दोनों मुख्य किरदार वास्तविक जीवन से लिए गए हैं। इन दोनों ही किरदारों की कहानी बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी और माफिया डॉन बृजेश सिंह के इर्द-गिर्द घूमती है।
