टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 30 Dec 2021 09:35 AM IST
सार
काउंटरप्वाइंट की रिपोर्ट में कहा गया है कि Realme लगातार दूसरी तिमाही में वैश्विक 5G एंड्रॉयड स्मार्टफोन की बिक्री में छठा स्थान बरकरार रखा है।
ख़बर सुनें
विस्तार
काउंटरप्वाइंट की रिपोर्ट में कहा गया है कि Realme लगातार दूसरी तिमाही में वैश्विक 5G एंड्रॉयड स्मार्टफोन की बिक्री में छठा स्थान बरकरार रखा है। इस साल की शुरुआत में, रियलमी इंडिया के सीईओ माधव शेठ ने कहा था कि कंपनी का लक्ष्य भारत में 5जी लीडर बनना है। रियलमी की प्लानिंग 10,000 रुपये के सेगमेंट में 5जी फोन लॉन्च करने की है।
वैश्विक बाजार में दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमशः इसके सहयोगी ब्रांड ओप्पो (165 फीसदी की वृद्धि) और वीवो (147 फीसदी की वृद्धि) हैं, जिन्होंने मिड-टू-हाई-एंड 5जी स्मार्टफोन भी बेचे हैं। बता दें कि इन सभी कंपनियों का स्वामित्व चीन की बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स के पास है।
चौथा स्थान पर भी चाइनीज ब्रांड Xiaomi है जिसने 5G स्मार्टफोन की बिक्री में सालाना आधार पर 134 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। सैमसंग ने Q3 2020 की तुलना में 70 फीसदी की वृद्धि के साथ पांचवां स्थान हासिल किया है, जबकि मौजूदा 5जी मार्केट का टॉप प्लेयर Apple ने 2020 की चौथी तिमाही में 5G स्मार्टफोन में एंट्री की थी।
पहले बड़े शहरों को मिलेगा 5जी का तोहफा
इस सप्ताह की शुरुआत मे ही दूरसंचार विभाग ने कहा है कि मेट्रो और बड़े शहरों में 5जी पहले लॉन्च किया जाएगा। दूरसंचार विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि गुरुग्राम, बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे जैसे बड़े शहरों में 5जी पहले लॉन्च किया जाएगा और यह लॉन्चिंग ट्रायल तौर पर नहीं, बल्कि कमर्शियल तौर पर होगी। इन शहरों पहले से ही वोडाफोन आइडिया, जियो और एयरटेल अपने 5जी नेटवर्क का ट्रायल कर रहे हैं।