न्यूयॉर्क टाइम्स न्यूज सर्विस, पेरिस/वेलिंगटन/ओटावा।
Published by: Jeet Kumar
Updated Fri, 11 Feb 2022 12:53 AM IST
सार
कनाडा की तर्ज पर चलाए इस आंदोलन को प्रदर्शनकारियों ने ‘आजाद काफिला’ नाम दिया है। तेजी से बढ़ते आंदोलन की वजह से फ्रांसीसी सरकार रक्षात्मक मुद्रा में आ गई है।
ख़बर सुनें
विस्तार
फ्रांस में सरकार ने रेस्तरां, थिएटर और सिनेमा जैसी जगहों पर जाने के लिए टीकाकरण पास अनिवार्य कर दिया है। यहां के प्रदर्शनकारी इस अनिवार्य टीकाकरण पास का विरोध कर रहे हैं। कनाडा की तर्ज पर चलाए इस आंदोलन को प्रदर्शनकारियों ने ‘आजाद काफिला’ नाम दिया है। तेजी से बढ़ते आंदोलन की वजह से फ्रांसीसी सरकार रक्षात्मक मुद्रा में आ गई है।
सरकार ने कहा है कि अस्पतालों में सामान्य हालात के बाद यह अनिवार्यता खत्म कर दी जाएगी। न्यूजीलैंड की राजधानी वेलिंगटन में प्रदर्शन-घेराव के बीच संसद के स्पीकर ट्रेवर मल्लार्ड के आदेश के बाद प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारियां की गईं। यहां पुलिस ने कार्रवाई के लिए देश के अन्य हिस्सों से भी अफसर बुलाए हैं। उधर, कनाडाई पीएम जस्टिन त्रूदो ने ट्रक चालकों के प्रदर्शन के बीच संसद में कहा, टीकाकरण अनिवार्य है और 90 फीसदी लोग टीके लगवा रहे हैं।
फिलीपीन ने दो साल से विदेशी यात्रियों पर लगी पाबंदी हटाई
फिलीपीन ने कोविड के मामलों में गिरावट के मद्देनजर, विदेशी यात्रियों के देश में प्रवेश पर करीब दो साल से लगे प्रतिबंध बृहस्पतिवार को हटा लिए हैं। इससे पर्यटन तथा उससे जुड़े उद्योग को संजीवनी मिल सकती है। फिलीपीन के साथ वीजा-मुक्त व्यवस्था वाले 157 देशों के यात्री, जो टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं, वे यहां आ सकते हैं और आगमन पर उनके लिए पृथक-वास में रहने की अनिवार्यता नहीं होगी।
दुनिया की 50 फीसदी आबादी को लगी टीके की दोनों डोज
दुनिया की 50 फीसदी आबादी को कोरोना को मात देने का एकमात्र हथियार कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगा दी गई है। यह जानकारी यूरोपीय स्वास्थ्य और खाद्य सुरक्षा आयुक्त स्टेला क्यारीकाइड्स ने दी।
हालांकि उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने के लिए वैश्विक टीकाकरण अभियान में हुई प्रगति का समर्थन आगे भी इसी प्रकार करने की जरूरत है। इस बीच, दुनिया में पिछले दो साल में 40.42 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं और 57.98 लाख की मौत हुई है।
स्वीडन से हटेंगे प्रतिबंध, ब्रिटेन में अगले माह ढील
स्वीडन में भारतीय समयानुसार शुक्रवार से प्रतिबंध हटा लिए जाएंगे। देश की स्वास्थ्य मंत्री लेना हैलनग्रेन ने कहा, वैरिएंट में इतने बदलाव आ गए हैं कि प्रतिबंध हटाए जा सकते हैं। उधर, ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने कहा है कि इस माह के अंत तक सेल्फ आइसोलेशन को लेकर सभी नियम हटाए जा सकते हैं। साथ ही घरेलू तौर पर कोरोना प्रतिबंध खत्म हो जाएंगे।