स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बेंगलुरु
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 06 Jan 2022 02:33 PM IST
सार
पटना की टीम ने पांच मैचों में चार जीते हैं और एक में हार सामना करना पड़ा है। टीम फिलहाल तीसरे पायदान पर है। तमिल थलाइवाज छह में से दो मैच जीतकर और एक हार के साथ पांचवें स्थान पर है। टीम ने तीन मैच टाई करवाए हैं और 19 अंक है।
प्रो कबड्डी लीग
– फोटो : Pro kabaddi
ख़बर सुनें
विस्तार
प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच पटना पाइटरेट्स और तमिल थलाइवाज और दूसरा मुकाबला बेंगलुरु बुल्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला जाएगा। प्रो कबड्डी लीग में अंकतालिका में फिलहाल बेंगलुरु बुल्स छह मैचों में चार जीत और एक टाई के साथ 23 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं, जयपुर पिंक पैंथर्स पांच मैचों में दो जीत और तीन हार के साथ 10वें पायदान पर।
पटना की टीम ने पांच मैचों में चार जीते हैं और एक में हार सामना करना पड़ा है। टीम फिलहाल तीसरे पायदान पर है। तमिल थलाइवाज छह में से दो मैच जीतकर और एक हार के साथ पांचवें स्थान पर है। टीम ने तीन मैच टाई करवाए हैं और 19 अंक है।
आज कितने मैच खेले जाएंगे?
आज दो मैच होने हैं। पहला मैच पटना पाइटरेट्स बनाम तमिल थलाइवाज और दूसरा मुकाबला बेंगलुरु बुल्स बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होंगे मुकाबले?
पहला मैच शाम साढ़े सात (7:30 PM) बजे शुरू होगा। दूसरा मैच रात साढ़े आठ (8.30 PM) बजे खेला जाएगा।
मुकाबलों का सीधा प्रसारण किस चैनल पर होगा?
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इस टूर्नामेंट का प्रसारण किया जा रहा है। स्टार स्पोर्ट्स पांच भाषाओं में इस मैच का प्रसारण करेगा। हिंदी और अंग्रेजी के अलावा तेलगू, तमिल और कन्नड़ भाषा में यह मैच देखा जा सकता है।
लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं?
मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग सब्सक्रिप्शन के साथ Disney+Hotstar पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच के लाइव अपडेट्स www.amarujala.com पर भी पढ़ सकते हैं।
पटना पायरेट्स: मोनू, मोहित, राजवीरसिंह प्रताप राव चव्हाण, जंगकुन ली, प्रशांत कुमार राय सचिन, गुमान सिंह, मोनू गोयत, नीरज कुमार, सुनील, सौरव गुलिया, संदीप, शुभम शिंदे, साहिल मान, मोहम्मदरेजा शादलौई चियानेह, साजिन चंद्रशेखर।
तमिल थलाइवाज: मंजीत, पीओ सुरजीत सिंह, के. प्रपंजन, अतुल एमएस, अजिंक्य अशोक पवार, सौरभ तानाजी पाटिल, हिमांशु, एम. अभिषेक, सागर, भवानी राजपूत, मोहम्मद तुहिन तारफदर, अनवर शहीद बाबा, साहिल, सागर बी. कृष्णा, संथापनसेल्वम।
बेंगलुरु बुल्स: पवन कुमार सेहरावत, बंटी, डोंग जियोन ली, अबोलफजल मघसोदलौ महली, चंद्रन रंजीत, जीबी मोरे, दीपक नरवाल, अमित श्योरण, सौरभ नंदल, मोहित सेहरावत, जियाउर रहमान, महेंद्र सिंह, मयूर जगन्नाथ कदम, विकास, अंकित।
जयपुर पिंक पैंथर्स: अर्जुन देशवाल, दीपक निवास हुड्डा, संदीप कुमार ढुल, नवीन, धर्मराज चेरालाथन, अमित हुड्डा, अमीर हुसैन मोहम्मदमलेकी, मोहम्मद अमीन नसराती, अमित शॉल कुमार, अमित नागर, अशोक विशाल, नितिन रावल, सचिन नरवाल, पवन टीआर, सुशील गुलिया, इलावरसन ए।