स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Wed, 22 Dec 2021 11:32 PM IST
सार
देश की चर्चित प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन का आगाज बुधवार को हो गया। सीजन के पहले मैच में यू मुंबा ने बेंगलुरु बुल्स को 46-30 से हराकर जोरदार शुरुआत की। इसके बाद दिन के दूसरे मुकाबले में दक्षिण भारत की दो टीमें तमिल थलाइवाज और तेलुगू टाइटन्स ने एक-दूसरे के साथ ड्रॉ खेला, जबकि दिन के अंतिम मुकाबले में गत चैंपियन बंगाल वॉरियर्स ने यूपी योद्धा को 38-33 से हराकर खिताब बचाने की अपनी दावेदारी मजबूती से पेश की।
प्रो कबड्डी लीग 2021
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
Opening dhamaal, scores kamaal, excitement bemisaal 🔥
Here are some of the best snaps 📸 from the opening day of vivo Pro Kabaddi Season 8!
Enjoy these and head to https://t.co/cfORnV9MAP to see more moments from the night! 🤩#vivoProKabaddi #BLRvMUM #TTvCHE #BENvUP pic.twitter.com/RyNQcesLWW
— ProKabaddi (@ProKabaddi) December 22, 2021
दिन के पहले मुकाबले में यू मुंबा ने बेंगलुरु बुल्स को 46-29 के अंतर से हराया। सीजन का पहला मैच उतार चढ़ाव से भरा रहा। हालांकि यू मुम्बा ने अपने स्टार रेडर अभिषेक सिंह के 19 अंकों और अपने डिफेंडरों के शानदार खेल की बदौलत अंत में बड़े अंतर से जीत हासिल की।
सीजन का दूसरा मुकाबला तमिल थलाइवाज और तेलुगू टाइटन्स के बीच खेला गया, जो 40-40 से बराबरी पर रहा। यह इस सीजन का पहला जबकि दोनों टीमों के बीच पीकेएल इतिहास का चौथा टाई मुकाबला रहा। यह मुकाबला शुरुआत से अंत तक रोमांच से भरपूर रहा। हाफ टाइम तक जहां थलाइवाज 23-21 से आगे थे वहीं अंतिम 5 मिनट में टाइटंस ने जोरदार वापसी करते हुए 39-38 की बढ़त ले ली। लेकिन अंत में मुकाबला बराबरी पर खत्म हुआ।
दिन के तीसरे और आखिरी मुकाबले में दोनों टीमें लगभग बराबरी पर चल रही थीं। लेकिन दूसरे हाफ में अंतिम 10 मिनट में बंगाल ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए बढ़त बनाई और फिर बाजे अपने नाम करने में सफल रही।