सार
Poco Watch के फीचर्स की बात करें तो इसमें 360×320 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले मिलेगी। इसमें नेविगेशन के लिए एक बटन मिलेगा। Poco Watch में 225mAh की बैटरी मिल सकती है। वॉच का कुल वजन 31 ग्राम होगा।
ख़बर सुनें
विस्तार
स्मार्टफोन ब्रांड Poco अपनी पहली स्मार्टवॉच Poco Watch को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। Poco Watch कंपनी का पहला वियरेबल प्रोडक्ट होगा। रिपोर्ट के मुताबिक Poco Watch को सबसे पहले फिलीपींस में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के फिलीपींस के ट्विटर हैंडल से Poco Watch को लेकर एक टीजर जारी किया गया है। लॉन्चिंग से पहले Poco Watch के कुछ फीचर्स भी लीक हुए हैं। वॉच के अलावा Poco Buds Pro के भी आने के खबर है।
Poco Watch के फीचर्स की बात करें तो इसमें 360×320 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले मिलेगी। इसमें नेविगेशन के लिए एक बटन मिलेगा। Poco Watch में 225mAh की बैटरी मिल सकती है। वॉच का कुल वजन 31 ग्राम होगा। Poco Watch की लॉन्चिंग 28 अप्रैल को हो सकती है।
वॉच को वाटर रेसिस्टेंट के लिए 5ATM की रेटिंग मिलेगी। Poco Watch को ब्लैक, ब्लू और इवोरी कलर में लॉन्च किया जा सकता है। Poco Watch में हेल्थ फीचर्स के तौर पर ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकर, हार्ट रेट ट्रैकर जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसमें स्टेप काउंटर भी मिलेगा। स्क्रीन पर ही बैटरी लेवल की जानकारी मिलेगी।
अब Poco Buds Pro Genshin Impact एडिशन की बात करें तो इसे रेड कलर में पेश किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि इस बड्स के साथ वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। रिपोर्ट के मुताबिक Redmi AirDots 3 Pro Genshin Impact एडिशन को ही पोको अपने ब्रांड नाम के साथ लॉन्च करेगा।
बड्स को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IPX4 की रेटिंग मिलेगी। इसके साथ 35dB तक के एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन का दावा किया गया है। बड्स के साथ डुअल ट्रांसपैरेंसी मोड भी मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.2 है। पोको के इस अपकमिंग बड्स की बैटरी लाइफ 28 घंटे की बताई जा रही है।