सार
सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों के साथ सारा ने बताया है कि वह पहाड़ों को काफी ज्यादा मिस कर रही हैं।
सारा अली खान
– फोटो : सोशल मीडिया
सारा अली खान ने बॉलीवुड में तेजी से अपनी अलग पहचान बनाई हैं। अभिनेत्री ने फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसमें सारा की एक्टिंग और अंदाज को हर किसी ने पसंद किया था। इस फिल्म में सारा के साथ दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत नजर आए थे। इसके बाद सारा ने कई फिल्में कीं, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला। सारा अली खान को घूमने का काफी शौक हैं। वह अक्सर वेकेशन के लिए पहाड़ों पर जाती हैं जहां से वह तस्वीरें और वीडियोज शेयर करना नहीं भूलतीं। लेकिन इस बार न्यू ईयर के मौके पर वह कहीं भी नहीं गई हैं, जिस वजह से सारा अली खान पहाड़ों को काफी ज्यादा याद कर रही हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने अपनी कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
सारा अली खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह वादियों का आनंद लेती हुई दिख रही हैं। इन तस्वीरों में सारा अलग-अलग अंदाज में पोज देती हुई नजर आ रही हैं। वहीं, आखिरी तस्वीर में एक्ट्रेस अपने दोस्तों के साथ नजर आ रही हैं। सारा की ये तस्वीरें उनके कश्मीर ट्रिप की हैं, जहां वह कुछ समय पहले ही अपने दोस्तों के साथ गई थीं। इन तस्वीरों से साफ है कि सारा अली खान ट्रिप को काफी ज्यादा मिस कर रही हैं।
इन तस्वीरों के साथ सारा अली खान ने अपने फैंस को बताया है कि वह पहाड़ों को काफी मिस कर रही हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, ‘पहाड़ को काफी ज्यादा मिस कर रही हूं। सबसे ज्यादा तो सनकिसिंग की याद आ रही है।’ सारा अली खान की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों पर फैंस लगातार कमेंट कर सारा अली खान की तारीफ कर रहे हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान आखिरी बार फिल्म ‘अतरंगी रे’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में सारा के साथ धनुष और अक्षय कुमार नजर आए थे। ‘अतरंगी रे’ में सारा अली खान की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया। इन दिनों सारा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लुका छुपी 2’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में सारा के साथ विक्की कौशल नजर आएंगे।
विस्तार
सारा अली खान ने बॉलीवुड में तेजी से अपनी अलग पहचान बनाई हैं। अभिनेत्री ने फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसमें सारा की एक्टिंग और अंदाज को हर किसी ने पसंद किया था। इस फिल्म में सारा के साथ दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत नजर आए थे। इसके बाद सारा ने कई फिल्में कीं, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला। सारा अली खान को घूमने का काफी शौक हैं। वह अक्सर वेकेशन के लिए पहाड़ों पर जाती हैं जहां से वह तस्वीरें और वीडियोज शेयर करना नहीं भूलतीं। लेकिन इस बार न्यू ईयर के मौके पर वह कहीं भी नहीं गई हैं, जिस वजह से सारा अली खान पहाड़ों को काफी ज्यादा याद कर रही हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने अपनी कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
Source link
Like this:
Like Loading...
actress sara ali khan, Bollywood actress, Bollywood Hindi News, Bollywood News in Hindi, Entertainment News in Hindi, Sara Ali Khan, sara ali khan tour, sara ali khan trip, sara ali khan upcoming movies, sara in kashmir, sara throwback photos