एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रतिभा सारस्वत
Updated Sun, 26 Sep 2021 12:55 PM IST
करीना-प्रभास
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
सैफ अली खान और बाहुबली एक्टर प्रभास जल्द ही‘आदिपुरुष’ में नजर आने वाले हैं। दोनों की दोस्ती की खबरें इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है। वहीं प्रभास ने सैफ और करीना कपूर के लिए घर की बनी हुई बिरयानी भेंट में भेजी है। करीना को ये बिरयानी खूब पसंद आई। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली करीना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने डिनर की एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में बिरयानी और अलग अलग तरह के फूड आइटम दिख रहे हैं। करीना ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए बताया कि ये बिरयानी ‘बाहुबली’ स्टार प्रभास ने उनके लिए भेजी है।
करीना ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘चलो खाते हैं। जब बाहुबली आपको बिरयानी भेजे तो ये बेस्ट ही होगी।’ उन्होंने प्रभास का शुक्रिया जताते हुए आगे लिखा- ‘इस शानदार खाने के लिए शुक्रिया प्रभास। #Adipurush
बता दें कि ‘आदिपुरुष’ में प्रभास भगवान राम से प्रेरित किरदार में नजर आएंगे। जबकि कृति सेनन सीता की भूमिका में होंगी। फिल्म में एक्टर सनी सिंह लक्ष्मण की भूमिका और सैफ अली खान रावण से प्रेरित रोल को अदा करेंगे। फिल्म का डायरेक्शन ‘तन्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ के डायरेक्टर ओम राउत कर रहे है।
