पीएफ रिकॉर्ड्स में ऐसे ठीक करें जन्मतिथि
– फोटो : iStock
अगर आप भी नौकरीपेशा हैं और आपका भी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ में खाता है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरुरी है। नौकरीपेशा लोगों के लिए प्रोविडेंट फंड का पैसा उनकी जिंदगी भर की कमाई होती है। जबतक आप नौकरी में रहते हैं, तब तक हर महीने आपके वेतन का कुछ हिस्सा पीएफ में जमा होता है और जब आप रिटायर होते हैं तो एक अच्छी खासी रकम आपके पास होती है। ऐसे में ईपीएफ से समंधित कोई भी गलती आपकी जिंदगी भर की कमाई पर भारी सकती है। आपको कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है। हालांकि ईपीएफओ इन गलतियों को सुधारने का भी मौका देता है। हाल ही में ईपीएफओ ने अपने एक सर्कुलर में जन्म तिथि बदलने की भी सुविधा दी है। ऐसे में आप घर बैठे अपनी जन्मतिथि अपडेट कर सकते हैं। आइए जानते हैं ईपीएफ रिकॉर्ड में जन्मतिथि को कैसे अपडेट किया जा सकता है….
पीएफ रिकॉर्ड्स में ऐसे ठीक करें जन्मतिथि
– फोटो : istock
पीएफ रिकॉर्ड्स में ऐसे ठीक करें डेट ऑफ बर्थ
- पीएफ रिकॉर्ड्स में अपनी डेट ऑफ बर्थ को ठीक करने के लिए आपको सबसे पहले https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ वेबसाइट पर जाना होगा।
पीएफ रिकॉर्ड्स में ऐसे ठीक करें जन्मतिथि
– फोटो : istock
- इसके बाद अपना UAN नंबर डालना होगा। फिर पासवर्ड और कैप्चा कोड भी डालना होगा। यहां एक नया पेज ओपन होगा। इसमें आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे जिसमें से आपको Manage टैब पर क्लिक करना होगा।
पीएफ रिकॉर्ड्स में ऐसे ठीक करें जन्मतिथि
– फोटो : iStock
- इसके बाद आपको Modify Basic Details के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको कुछ विकल्प दिए जाएंगे उसमें आपको अपना नाम और अपनी सही जन्म तिथि एंटर करनी होगी।
पीएफ रिकॉर्ड्स में ऐसे ठीक करें जन्मतिथि
– फोटो : istock
- फिर नीचे कुछ कॉलम दिए जाएंगे, जिसपर आपको टिक करना होगा। इसके बाद नीचे दिए गए Update बटन पर टैप कर दें। इसके बाद आपकी यह जानकारी आपके एंप्लॉयर के पास अप्रूव होने के पास जाएगा और जब आपका एंप्लॉयर इसे अप्रूव कर देगा तो आपकी डेट ऑफ बर्थ पीएफ रिकॉर्ड में चेंज हो जाएगी।