ज्योतिष डेस्क, अमरउजाला, नई दिल्ली
Published by: श्वेता सिंह
Updated Sun, 16 Jan 2022 09:42 PM IST
सार
Paush Purnima 2022: पंचांग के अनुसार हर माह पूर्णिमा तिथि आती है ऐसे में पौष माह की पूर्णिमा तिथि 17 जनवरी को है, जिसके बाद माघ आरंभ हो जाएगा। शास्त्रों में शुक्ल पक्ष को देवताओं का समय कहा जाता है। पूर्णिमा के दिन चंद्रमा के साथ साथ विष्णुजी की पूजा की जाती है। मान्यता है कि पूर्णिमा के दिन दान करने से व्यक्ति के पाप कटते हैं और अमोघ फल की प्राप्ति होती है।
Paush Purnima 2022
– फोटो : self
ख़बर सुनें
विस्तार
Paush Purnima 2022: हिंदू धर्म में कई व्रत और त्योहारों की मान्यता हैं। इन व्रत- त्योहारों में स्नान, दान, तप और जाप करने के विशेष महत्व है। इसी में पूर्णिमा तिथि खास तिथि मानी जाती है। पंचांग के अनुसार हर माह पूर्णिमा तिथि आती है ऐसे में पौष माह की पूर्णिमा तिथि 17 जनवरी को है, जिसके बाद माघ आरंभ हो जाएगा। शास्त्रों में शुक्ल पक्ष को देवताओं का समय कहा जाता है। पूर्णिमा के दिन चंद्रमा के साथ साथ विष्णुजी की पूजा की जाती है। मान्यता है कि पूर्णिमा के दिन दान करने से व्यक्ति के पाप कटते हैं और अमोघ फल की प्राप्ति होती है। शास्त्रों में पूर्णिमा के व्रत को भी बहुत शुभ माना गया है. पौष मास की पूर्णिमा तिथि कल यानि 17 जनवरी सोमवार को मनाई जाएगी। आइए जानते हैं पूर्णिमा व्रत का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इसके व्रत के लाभ के बारे में।